MPPEB Jobs 2023: MPPEB में 2716 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन,ये रहीं आवेदन करने की पूरी डिटेल,नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Madhya Pradesh Professional Examination Board) (MPPEB) ने ग्रुप 4 के तहत असिस्टेंट ग्रेड -3 के पद पर भर्तियां निकाली हैं. MPPEB ने स्टेनोटाइपिस्ट, डाटा एंट्री, व अन्य पदों की सीधी भर्ती और बैकलॉग सीधी भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इन पदों पर हो रही भर्ती Recruitment on these posts
MPPEB द्वारा इस अभियान के जरिए कुल 2716 रिक्त पद पर भर्ती की जा रही है। जिनमें स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर आदि पद शामिल होंगे।
MPPEB में 2716 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन,ये रहीं आवेदन करने की पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें :- E-Shram Card धारकों के खाते में आज सरकार ने 2 हज़ार की राशि भेजी हैं और इस स्कीम से मिलेगा दो लाख तक का फायदा
MPPEB ग्रुप 4 भर्ती पात्रता MPPEB Group 4 Recruitment Eligibility
12वीं पास
कम्प्यूटर प्रमाण पत्र डिप्लोमा या डिग्री
न्यूनतम उम्र 18 वर्ष
अधिकतम उम्र 40 वर्ष
CPCT स्कोरकार्ड ( कुछ पदों पर)
इतना देना होगा शुल्क will have to pay this much
रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। (MPPEB Jobs 2023)
MPPEB में 2716 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन,ये रहीं आवेदन करने की पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें :- Honda की ये सबसे ज्यादा डिमांड वाली बाइक यहाँ मिल रही है सिर्फ 20 हजार रुपए में ,जानें पूरी डिटेल
MPPSB ग्रुप 4 भर्ती जरूरी तारीखें.. MPPSB Group 4 Recruitment Important Dates..
ऑनलाइन आवेदन की तारीख 06 मार्च 2023
आवेदन भरने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2023
फॉर्म में करेक्शन करने की तारीख 25 मार्च 2023
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 05-08-2023 से शुरू
Online Application Date 06 March 2023
Last date for filling application 20 March 2023
Date of correction in the form 25 March 2023
Starting Date of Online Exam 05-08-2023