Minimum support price: किसानों में छायी खुशी की लहर केंद्र सरकार ने सोयाबीन के समर्थन मूल्य में की जबरदस्त वृद्धि, जानिए क्या है नए रेटसरकार अब चुनाव के आते ही किसानों की ओर काफी ध्यान देने लगी है क्योंकि किसानों से ही देश का जीवन है यदि वो खुश रहेंगे तो उपज अच्छी प्राप्त होगी जिससे देश का और उनका दोनों का विकास होगा। हाल ही में सरकार ने किसानों को ध्यान में रखते हुए सोयाबीन की MSP में 300 रुपए की बढ़ोतरी की है।
सोयाबीन का MSP हुआ 4600 रुपए
पिछले वर्ष की तुलना में किसानों को इस वर्ष काफी फायदा होने वाला है। पिछले वर्ष सोयाबीन का MSP मूल्य 4300 था जो कि इस वर्ष सरकार के ने बढ़ाकर 4600 कर दिया गया है। जिससे किसानों को प्रति क्विंटल पर 300 रुपए का फायदा होने वाला है। अब किसानों को सरकार से आर्थिक सहायता के साथ मूल्य में वृद्धि भी मिल रही है जिससे किसान काफी खुश हैं।
किसानों की आय में होगी वृद्धि
हाल ही में हुए MSP के दामों में वृद्धि से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी जिससे किसानों का जीवन स्तर भी ऊँचा उठेगा। सरकार ने हाल ही में चुनाव के कारण किसानों को काफी लाभ पहुँचाया है जिससे किसानों की आय में काफी वृद्धि देखी गयी है। किसानों का जीवन स्तर ऊँचा होने से ही देश का विकास संभव है जिसके लिए सरकार कई बड़े कदम उठा रही है।