Homeमनोरंजन न्यूज़मुझे मौत मंजूर थी मगर ऐसी मोहब्बत नहीं ,अमिताभ से बढ़ती दूरियों...

मुझे मौत मंजूर थी मगर ऐसी मोहब्बत नहीं ,अमिताभ से बढ़ती दूरियों पर रेखा ने दिया ऐसा मुँह तोड़ जवाब

मुझे मौत मंजूर थी मगर ऐसी मोहब्बत नहीं ,अमिताभ से बढ़ती दूरियों पर रेखा ने दिया ऐसा मुँह तोड़ जवाब ,सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपना 77वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। बिग बी की सफलता के साथ-साथ उस दौर में उनकी और रेखा के अफेयर की खबरें भी खूब रही हैं और हर कोई इनके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक होता है, तो ऐसे मौके पर आपको अमिताभ-रेखा की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं। फिल्मी गलियारों में कोई बात ज्यादा दिनों तक छिपी नहीं रहती, फिर बात किसी के करियर की हो या अफेयर की। बॉलीवुड में लव अफेयर्स तो हमेशा चर्चा में रहे हैं जिनमें से एक रेखा और अमिताभ बच्चन का लवअफेयर भी है जो हमेशा सुर्खियों में रहा। मगर अफसोस इनका प्यार कभी परवान नहीं चढ़ पाया, दोनों के परिवार की खुशी के लिए एक-दूसरे से दूरिया बना लीं मगर अमिताभ से बढ़ती दूरियों के लेकर रेखा के दिए एक बयान ने सबको चौंका दिया। रेखा के इन शब्दों से पूरा बॉलीवुड चौंक गया था कि इस दूरी से अच्छा तो मौत ही सही थी।

यह भी पढ़ें :-तारक मेहता की रियल वाइफ अब हो गई है और भी हसीन, फिगर देखते ही मचल गया लोगों का दिल

1983 में फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग चल रही थी। उस दौरान अमिताभ के साथ एक हादसा हो गया और वे अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। तब ऐसा कहा जाता है कि रेखा और अमिताभ एक-दूसरे से अलग हो चुके थे। फिर से हम आपको बता दे की दरअसल, फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ एक हादसा हुआ था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। अमिताभ के साथ हुए हादसे की खबर सुनने के बाद रेखा भी उनका हालचाल जानने की लिए अस्पताल पहुंच गई थी लेकिन जया ने उन्हें अमिताभ से मिलने नहीं दिया। इस बात से रेखा को काफी बड़ा धक्का लगा था।

image 26

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा और अमिताभ की पहली मुलाकात फिल्म ‘दो अंजाने’ के सेट पर हुई थी। उस वक्त आलम ऐसा था कि अमिताभ सुपरस्टार बन चुके थे और जया से शादी भी हो चुकी थी। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रेखा ने बयान देते हुए कहा था, ‘सोचिए मैं उस शख्स को ये नहीं बता पाई कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं, मैं ये महसूस नहीं कर पाई कि उस शख्स पर क्या बीत रही है।’ रेखा ने कहा- मुझे मौत मंजूर थी पर बेबसी का ये एहसास नहीं, मौत भी इतनी बुरी नहीं होती होगी जितना बुरा एहसास मुझे तब हुआ था। रेखा के इस बयान ने सबको चौंका कर रख दिया था। इस बयान से साफ था कि अलग होने के बावजूद रेखा के दिल में अमिताभ के लिए प्यार कम नहीं हुआ था। जबकि अमिताभ ने इसके बाद भी इस रिश्ते की बात को हमेशा नकारा। उनके मुताबिक तो रेखा बस उनकी को-स्टार थीं, इससे ज्यादा कुछ नहीं। 

मुझे मौत मंजूर थी मगर ऐसी मोहब्बत नहीं ,अमिताभ से बढ़ती दूरियों पर रेखा ने दिया ऐसा मुँह तोड़ जवाब

जब जया ने रेखा को डिनर पर बुलाया था

>

हम आपको बता दे की रेखा-अमिताभ के अफेयर की खबर सुनकर जया के सब्र का बांध टूटने लगा था उन्होंने एक दिन रेखा को फोन कर अपने घर डिनर पर बुला लिया। हम आपको बता दे की अमिताभ उस वक़्त शहर से बाहर थे, रेखा पहले तो घबराईं लेकिन फिर जया से मिलने चली गईं। कहा जाता है कि डिनर के दौरान रेखा से जया ने अमिताभ और उनके कथित अफेयर पर कुछ भी नहीं कहा हालांकि जब रेखा लौटने लगीं तो जया ने सिर्फ इतना कहा- कुछ भी हो जाए मैं अमिताभ को कभी नहीं छोड़ूंगी।

image 27

यह भी पढ़ें :-Malaika Arora की जिम लुक और बोल्ड तस्वीरें देख एक्ट्रेस के फैंस तक हुए शर्म से पानी-पानी

अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें जया बच्चन तक भी पहुंच गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, जया ने रेखा को एक बार घर पर डिनर के लिए बुलाया था। इस दौरान बिग बी शहर से बाहर गए हुए थे। जया ने एक्ट्रेस को अच्छा खाना खिलाया और अच्छे से बात की लेकिन इस दौरान उनसे अमिताभ का जिक्र तक नहीं किया। मगर इसके बाद रेखा-अमिताभ बच्चन के बीच की दूरियां जरूर बढ़ने लगी थी लेकिन फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान रेखा अपने जजबात रोक नहीं पाई और अमिताभ की एक झलक पाने के लिए हॉस्पिटल जा पहुंची थी जिसके बाद क्या हुआ इस जिक्र हम पहले ही कर चुके है। कहा जाता है कि भले ही रेखा-अमिताभ आज एक-दूसरे को देखकर मुंह फेर लेते हैं लेकिन इनके दिल में आज भी एक-दूसरे के लिए वहीं प्यार है। बस फर्क इतना है कि दोनों कभी इस प्यार को जाहिर नहीं होने देते है। मगर एक बात है कि अमिताभ बच्चन के बच्चे रेखा की काफी रिसेक्ट करते है। ऐश्वर्या-अभिषेक तो उन्हें अपनी मां को दर्जा दे चुके है। जी हां, दोनों ही रेखा को मां कहते है। वहीं रेखा भी उनपर मां की तरह प्यार लुटाती है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular