नहाते हुये लोगों के सामने क़यामत बनकर टूटी Sapna Choudhary, कातिलाना ठुमको ने झलकाया पानी, वीडियो ने बना दिया माहौल। आये दिन सपना चर्चाओं में बनी रहती है फैंस भी सपना के गाने वीडियो का खूब आनंद लेते है इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना का Pani Chhalke वीडियो बहुत लोगो को पंसद आ रहा है हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में हर कोई सपना चौधरी का दीवाना है।
सपना चौधरी का वीडियो जमकर हो रहा वायरल
एक्ट्रेस सपना का अगर कोई कार्यक्रम होने जा रहा है तो वहां हजारों की भीड़ कुछ ही देर में जुट जाती है। सपना अगर कहीं पहुंच जाए तो दर्शकों में एनर्जी भर आए। हरियाणवी गानों पर धमाल मचाने वाली सपना की ये ही काबिलियत है कि उन्होंने जब भी डांस किया उसमें अपना 100 प्रतिशत दिया। आज के दौर में खूब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और अगर उनमें कोई देसी डांस का वीडियो है तो उसमें देखा जा सकता है कि सभी की कोशिश रहती है कि वे भी सपना जैसे ठुमके लगा सकें।
स्विमिंग पूल में नहाते लोगों के सामने डांस करते आई नजर
अब एक खुद सपना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्विमिंग पूल में नहाते लोगों के साथ डांस कर रही हैं। सपना की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग है आये दिन सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल होते रहते है बिग बॉस फेम सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
देखे सपना का वायरल वीडियो
यह भी पढ़े-
सपना के इस वीडियो में इंटरनेट पर मचाई सनसनी
सपना का जलवा कुछ ये समझें कि एक कार्यक्रम में तो बुजुर्ग भी जबकर नाचने लगा, उस दौरान सपना स्टेज पर डांस कर रहीं थीं। सपना को देखकर लोगों का उत्साह काफी बढ़ जाता है। आपको बतादे ऐसा ही इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है। सपना इसमें Pani Chhalke गाने पर खूब ठुमके लगाती दिख रही हैं। उन्होंने हरे रंग का सूट पहना हुआ है। वह अपनी अदाओं से सभी का दिल जीतती नजर आईं। सपना चौधरी के इस वीडियो ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है।
सपना के कातिलाना डांस ने जीता फैन्स का दिल
आपको बतादे सपना के डांस ने जीत लिया फैंस का दिल। Desi Geet नामक एक चैनल द्वारा Youtube पर सपना के इस वीडियो को डाला गया है। सपना के इस वीडियो को 15M से भी अधिक व्यूज मिले हैं। ऐसा दिखता है जैसे सपना का पहले से कुछ वजन बढ़ा है। लेकिन, अब भी उनके ठुमके किसी से कम नहीं हैं। सपना के पास डांस करने को काफी सारे स्टेप्स हैं। इन्हीं को देख नीचे नहा रहे लोगों में एनर्जी आ गई और वे भी नहाते-नहाते आनंद लेने लगे।