Homeऑटोमोबाइलनई Innova Hycross में मिलेगा नया लुक, Maruti Ertiga से कम कीमत...

नई Innova Hycross में मिलेगा नया लुक, Maruti Ertiga से कम कीमत पर मिलेंगे लग्जरियस फीचर्स

Toyota Innova Hycross : हाइब्रिड कार खरीदने की सोच रहे कस्टमर्स के लिए बुरी खबर है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने इनोवा हाइक्रॉस के टॉप वेरिएंट्स की बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी ने स्टेटमेंट जारी करते हुए यह जानकारी दी है. टोयोटा ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में अपनी इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी को लॉन्च किया था। हाइब्रिड इंजन और दमदार लुक के साथ आने वाली इस कार को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. स्थिति यह है कि अब कंपनी को इस कार के टॉप वेरिएंट की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी है। वर्तमान में, ZX और ZX (O) हाइब्रिड संस्करण अस्थायी रूप से बिक्री पर नहीं हैं। स्थिति में सुधार होने पर कंपनी इन्हें फिर से लाएगी। हालांकि, इनोवा हाईक्रॉस के वीएक्स और वीएक्स (ओ) हाइब्रिड वेरिएंट की बुकिंग अभी भी खुली है।

यह भी पढ़ें :-Maruti Brezza का खेल बिगाड़ देगी Hyundai Venue कार, कम दाम में तगड़े फीचर्स, इतनी है कीमत

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का ZX और ZX (O) वेरिएंट्स केवल हाइब्रिड वर्जन में आते हैं. इसलिए 8 अप्रैल 2023 से आप इन वेरिएंट्स की बुकिंग नहीं करा पाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार सप्लाई चेन में चल रही परेशानी की वजह से लोकप्रिय एमपीवी के वेरिएंट्स की बुकिंग बंद हुई है. इन वेरिएंट्स की कीमत 24.76 लाख रुपये से लेकर 26.78 लाख रुपये तक है। यहां तक कि नियमित पेट्रोल वेरिएंट को भी बिना किसी परेशानी के बुक किया जा सकता है। आपको बता दें कि ऐसा ही हाल Toyota Hilux के साथ देखा गया था और कई महीनों के बाद इसकी बुकिंग फिर से शुरू हुई थी।

नई Innova Hycross में मिलेगा नया लुक, Maruti Ertiga से कम कीमत पर मिलेंगे लग्जरियस फीचर्स

हम आपको बता दे की सबके दिलो में आग लगाने आ रही है ये कार ,Innova Hycross में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 150bhp और 187Nm का टार्क पैदा करता है। यही इंजन हाइब्रिड मोटर के साथ भी उपलब्ध कराया गया है, जो 111bhp और 206Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में एक CVT यूनिट और एक e-CVT यूनिट शामिल है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की वर्तमान में कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। Kia Carens, Tata Safari, और Mahindra XUV700 को Highcross से टक्कर लेते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-Hyundai Creta के हाल बिगाड़ने आई Maruti Grand Vitara, फीचर्स ऐसे कि आपको हो जाएगा प्यार

हम आपको बता दे की हाईक्रॉस की प्रीमियम सुविधाओं की सूची में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एक डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार फ्रंट सीट्स, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, नौ-स्पीकर जेबीएल-सोर्सेड म्यूजिक सिस्टम शामिल हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, TPMS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, एक 360 डिग्री कैमरा और रडार-आधारित ADAS उपलब्ध हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular