Homeट्रेंडिंगनेशनल क्रश Rashmika Mandanna का 2 बच्चो के पिता पर आया दिल,...

नेशनल क्रश Rashmika Mandanna का 2 बच्चो के पिता पर आया दिल, इस स्टार हीरो से शादी के लिए हो गयी थी तैयार

Rashmika Mandanna Crush News: नेशनल क्रश Rashmika Mandanna का 2 बच्चो के पिता पर आया दिल, इस स्टार हीरो से शादी के लिए हो गयी थी तैयार, नेशनल क्रश के नाम से रश्मिका मंदाना को जाना जाता है। साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने बहुत ही कम समय में अपनी एक बहुत बड़ी पहचान बनाकर काफी लोकप्रिय हो गई है। जिसके चलते आज पूरी दुनिया भर में रश्मिका मंदाना के चाहने वालो की कमी नहीं है।

Also Read – डब्ल्यूडब्ल्यूई के किंग द ग्रेट खली की वाइफ दिखने में देती है Katrina को भी धोबी पछाड़, बॉडी और पर्सनालिटी में एकदम फिट

रश्मिका मंदाना ने अपनी एक्टिंग से फैंस को किया है मोहित (Rashmika Mandanna has impressed fans with her acting)

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना में फिल्म पुष्पा मैं अपनी जबरदस्त एक्टिंग से काफी लोकप्रियता हासिल की है जिसके चलते आज पूरे देश भर में रश्मिका मंदाना को जाना जाता है रश्मिका मंदाना ने अपनी एक्टिंग से लाखो फैन्स के दिलो पर राज कर लिया है। रश्मिका मंदाना की खूबसूरती देख फैन्स के दिलो में आग लग जाती है।

61ba1ede0189e26e7cc9ce7f7d3f65b4 1200x675 1

अपनी एक्टिंग से फेमस हुई रश्मिका बनी नेशनल क्रश (Rashmika Mandanna bacame a national crush with her acting)

आपकी जानकारी के लिए बता दे रश्मिका मंदाना काफी लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक है। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का नाम उनकी फिल्म उनकी फिल्म ‘गीता गोविदंम’ के एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जाता है। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं और जैसे ही रश्मिका मंदाना की कोई भी तस्वीर या फिर फोटो से वीडियो सामने आते है फैंस उन पर फ़िदा हो जाते है।

Rashmika Mandanna feature 1280x720 1

नेशनल क्रश का आया फेमस एक्टर पर दिल (Rashmika Mandanna National crush has heart on famous actor)

>

बतादे रश्मिका मंदाना का दिल किसी पर आ चुका है जिसे रश्मिका मंदाना अपने सपनों का राजकुमार तक भी मान चुकी है। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा हो गई है। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना लाखो फैन्स की क्रश बन चुकी है।

164925444450

दो बच्चो के पिता विजय पर दिल आया नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का दिल (Rashmika Mandanna heart fell on Vijay)

जानकारी के लिए आपको बता दे अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपने करियर में करोड़ों फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है। रश्मिका बहुत सी साउथ की फिल्मों में दिखाई दे चुकी है। आपको बता दे रश्मिका मंदाना तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय जो शेर यानी थलापति विजय के साथ काम करने का सपना देखती रहती है हालांकि विजय शादीशुदा है और दो बच्चों के पिता भी है। लेकिन फिर भी रश्मिका मंदाना विजय के साथ फिल्मों में काम करने के सपने देखती रहती है। रश्मिका मंदाना थलापति विजय को अपना क्रश मानती है। थलापति विजय के साथ फिल्मो में काम करना रश्मिका को बेहद पसंद आता है।

image 173.png

इंटरव्यू के दौरान रश्मिका ने किया खुलासा (Rashmika Mandanna disclosed during the interview)

आपको बता दे एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को तमिल कल्चर काफी पसंद आता है। रश्मिका मंदाना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की उन्हें तमिल कल्चर काफी ज्यादा अच्छा लगता है और वह सिर्फ और सिर्फ तमिल लड़के से ही शादी करना चाहती हैं। रश्मिका मंदाना तमिलनाडु के कल्चर को बेहद पसंद करती है। और खासकर मैं तमिल खाना ज्यादा पसंद करती हूं मुझे तमिल खाने से बेहद प्यार हो गया है मैं उम्मीद करती हूं कि मेरी शादी तमिल के किसी लड़के के साथ ही हो और सिर्फ तमिलनाडु की बहू ही बनना चाहती हूं।

आपको बता दें एक्टर थलापति विजय भी एक तमिलियन है लेकिन उनकी पहले से ही शादी हो चुकी है और वह दो बच्चों के पिता भी बन चुके है। फिर भी रश्मिका मंदाना उनको सपनो का राजकुमार मानती है। रश्मिका मंदाना के भी लाखो फैन्स उनके स्माइल के दीवाने है। रश्मिका मंदाना की खूबसूरती देख फैन्स के दिलो की धड़कने बढ़ने लग जाती है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular