Navratri Offer Royal Enfield bullet 350: Navratri में सिर्फ 10000 रुपए में घर लाए Royal Enfield bullet 350, जानिए ऑफर, बुलेट 350 की ऑन रोड कीमत लगभग 2.16 लाख रुपये है. अगर आप फाइनेंस की शर्तें पूरी करते हैं तो आप इस बाइक को 10,849 रुपये की डाउन पेमेंट पर अपने घर ले जा सकते हैं.
ये भी पढ़िए – इस क्यूट लुक के साथ लांच होगी Maruti Suzuki Swift 2023, नए लुक के अभी से हुए दीवाने, मिलेंगे ये नए फीचर्स
Royal Enfield bullet 350 Special Offer
Royal Enfield बाइक पर मिला रहा है स्पेशल ऑफर सिर्फ 10000 रुपए में मिल रही है यह बाइक
बुलेट एक ऐसी बाइक है जो शायद ही किसी को पसंद न हो. इस मोटरसाइकिल के दीवाने हर उम्र के हैं, इसलिए अगर आपका भी बुलेट का शौक अधूरा है तो कोई बात नहीं, आप अपन बुलेट लेने का सपना अब केवल 10,000 रुपये से पूरा कर सकतें हैं. फेस्टिव सीजन को देखते हुए रॉयल एन्फील्ड अपनी मोटरसाइकिलों के मॉडल्स पर खास फाइनेंस स्कीम लेकर आई है जो 9,000 रुपये से शुरू होकर 12,000 रुपये की डाउन पेमेंट तक जाती है.

जानिए फाइनेंस प्लान के बारे में
Royal Enfield bullet 350 Finance Plan
जैसे अगर आपको रेट्रो मॉडल पसंद है और रॉयल एन्फील्ड बुलेट 350 खरीदने का मन है, तो इसके लिए फाइनेंस कंपनी की शर्तों के अनुसार 10,849 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा. दिल्ली में इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1,90,092 रुपये है.
Royal Enfield bullet 350 EMI Plan

जानिए ऑफर के बारे में
कंपनी की वेबसाइट पर इस बाइक के सारे EMI ऑफर की जानकारी दी है
कंपनी की वेबसाइट पर फाइनेंस जानकारी उपलब्ध हैं. बुलेट 350 की ऑन रोड कीमत लगभग 2.16 लाख रुपये है जिसमें RTO चार्ज और इंश्योरेंस पॉलिसी खर्च भी शामिल है. अगर आप फाइनेंस की शर्तें पूरी करते हैं तो आप इस बाइक को 10,849 रुपये की डाउन पेमेंट पर अपने घर ले जा सकते हैं. जिसके लिए आपको तीन साल तक 7,357 रुपये की EMI देनी होगी. आपको कंपनी से 2,06,124 रुपये का लोन मिलेगा जिस पर आपसे 9.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज लिया जाएगा. कुल मिलकर तीन साल पूरे होने पर आपकी जेब से 2,75,701 रुपये चुकाए जायेंगे.
Navratri में सिर्फ 10000 रुपए में घर लाए Royal Enfield bullet 350, जानिए ऑफर
Royal Enfield bullet 350 Features
कंपनी ने फीचर्स को लेकर भी खुलासा किया है
- इस बुलेट के फीचर्स की बात करें तो ये बाइक 6 वेरिएंट और 15 कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है.
- वहीं इस मोटरसाइकिल में 349 cc का इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जुड़ा हुआ है.
- कंपनी अपनी इस बाइक के लिए 34.5 kmpl माइलेज का दावा करती है. इस बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है.