Homeमनोरंजन न्यूज़Nawazuddin Siddiqui 'Haddi'फिल्म में लड़की के अवतार में आए नजर.

Nawazuddin Siddiqui ‘Haddi’फिल्म में लड़की के अवतार में आए नजर.

Nawazuddin Siddiqui हड्डी फिल्म में महिला के किरदार में दिखेंगे नवाजुद्दीन सिल्वर बॉडीकॉन ड्रेस, आंखों में काजल, बड़े बड़े बाल, खून से लथपथ हाथ…ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो इसे वायरल होते देर नहीं लगी. हर कोई इसी की चर्चा करने लगा. ये बॉलीवुड की आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म का पोस्टर है जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लेकिन क्या इस पोस्टर में नजर आ रहे चेहरे को आप पहचान पा रहे हैं. आपको बता दें कि ये कोई एक्ट्रेस नहीं हैं बल्कि इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) हैं जिनकी हड्डी मूवी की अनाउंसमेंट फिल्म के पहल मोशन पोस्टर के साथ की गई है. 

Nawazuddin Siddiqui

महिला के किरदार में दिखेंगे नवाजुद्दीन? Nawazuddin will be seen in the role of a woman?
इस पोस्टर को देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म में वो महिला के रोल में नजर आने वाले हैं वो भी काफी डेंजरस लेडी के किरदार में. पोस्टर को शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन कभी भी पहले ना देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी हैं और अगले साल 2023 में फिल्म को रिलीज किया जाएगा. 

Nawazuddin Siddiqui

>

इस मोशन पोस्टर को देखकर एक बात साफ है कि ये सस्पेंस, मिस्ट्री और क्राइम-थ्रिलर से भरपूर होने वाली है. जिसमें नवाजुद्दीन लीड रोल में होंगे और स्क्रीन पर उनका अब तक कभी नहीं देखा गया अंदाज देखने को मिलेगा.

Nawazuddin Siddiqui

लोगों ने समझा अर्चना पूरन सिंह People understood Archana Puran Singh
खास बात ये है कि नवाजुद्दीन जब मेकअप लगाकर यूं लड़की बनकर पोस्टर में नजर आए तो लोगों को पहली नजर में उन्हें अर्चना पूरन सिंह समझ लिया. जिसके बारे में उन्होंने कमेंट करके भी बता दिया है. लोगों को नवाजुद्दीन का ये लुक अचानक से एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह की याद दिला गया. वैसे हड्डी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी टीकू वेड्स शेरू को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो अपने से कई साल छोटी अवनीत कौर संग नजर आने वाले हैं.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular