Homeदेश-विदेश की खबरेंदेश की न्यूज़नये बजट में राजस्थान सरकार खोला अपना जादुई पिटारा, किसानो को दिया...

नये बजट में राजस्थान सरकार खोला अपना जादुई पिटारा, किसानो को दिया खास उपहार, जाने पूरी खबर

Rajasthan Budget 2023: नये बजट में राजस्थान सरकार खोला अपना जादुई पिटारा, किसानो को दिया खास उपहार, जाने पूरी खबर राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को अपना बजट पेश किया। जिसमे कृषि के क्षेत्र में और किसानों की खुशहाली को लेकर किये कई एलान। सीएम गहलोत ने अब कृषक कल्याण कोष की राशि को दो हजार पांच सौ करोड़ बढा दी है। अब यह राशि पांच हजार करोड़ से बढ़कर 7 हजार 500 करोड़ रुपए करने की घोषणा की।

फार्म पौंड निर्माण में 50 हजार किसानों को मिलेगा लाभ

images 76

राज्य में अब सिर्फ 2 साल में फार्म पौंड के निर्माण के लिए लाभार्थी किसानो की संख्या 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी है. अब इससे किसानों को लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना पर सरकार को 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।

यह भी पढ़े: बांसवाड़ा में डंपर से टकराकर चकनाचूर हुयी कार, मौत का भयानक मंजर देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे

बनेंगे नए प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पौण्ड

राज्य में अब किसानो को प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पौण्ड के निर्माण के लिए राशि को 90 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार रुपए किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना पर सरकार को लगभग 108 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। 2 साल में 40 हजार किसानों को 16 हजार किलोमीटर पाइप लाइन के लिए मिलेगा उचित अनुदान।

नये बजट में राजस्थान सरकार खोला अपना जादुई पिटारा, किसानो को दिया खास उपहार, जाने पूरी खबर

23 लाख किसानों को मुफ्त बीज

>

CM गहलोत का बड़ा फैसला अब इस बजट में राज्य के 23 लाख किसानों को मुफ्त बीज किए दिए जाएंगे। जिसका लगभग 130 करोड़ रुपए का भार सरकार पर आएगा। साथ ही अब 8 लाख छोटे किसानों को संकर बाजरे बीज के मिनी किट बांटे जाएंगे। बाजरे और ज्वार को मिड-डे मील और इंदिरा रसोई में शामिल किया जाएगा।

अब किसानो को मिलेंगे सब्जियों के किट

राज्य में अब से 20 लाख किसानों को सब्जियों के बीज किट उपलब्ध कराए जाएंगे। सिरोही में अंजीर का एक्सीलेंस सेंटर बनेगा, सवाई माधोपुर में अमरूद एक्सीलेंस सेंटर खुलेगा।

यह भी पढ़े: राजस्थान के CM ने किया बड़ा ऐलान, अब प्रदेश के 11 लाख किसानो को मिलेगी मुफ्त बिजली, जाने पूरी बात

बजट में खेतो की तारबंदी के लिए 200 करोड़

ashok gehlot 1662539209

प्रदेश सरकार ने इस बजट में खेतों की तारबंदी के लिए 200 करोड़ की लागत का बजट तैयार किया है जिससे 1 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। किसानों को खेत की तारबंदी पर 70 फीसदी सब्सिडी मिलेगी । कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए 4-4 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

कामधेनु बीमा योजना

राज्य के किसानो को हरी खाद उत्पादन के लिए 5 लाख किसानों को ढैंचा बीज के मिनीकीट मुफ्त दिए जाएंगे। किसान अब मोबाइल ऐप से खुद खरीददारी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना लागू होगी। इस पर 750 करोड़ खर्च किया जाएगा। इस योजना से 20 लाख से अधिक पशुपालक लाभाविंत होंगे।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular