Homeमनोरंजन न्यूज़'Tiger 3'फिल्म का नया टीजर रिलीज हुआ,दमदार एक्शन करते नजर आए सलमान...

‘Tiger 3’फिल्म का नया टीजर रिलीज हुआ,दमदार एक्शन करते नजर आए सलमान खान और कैटरीना कैफ

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म एक था टाइगर को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म के दो पार्ट रिलीज कर दिए गए हैं। ऐसे में फैंस इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के बारे में पहले जानकारी सामने आई थी कि सलमान और कैटरीना की यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसी क्रम में फिल्म के दस साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का नया टीजर बनाया है. आपको बता दें कि बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ अगले साल 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म के इस नए टीजर में एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही इस टीजर में फिल्म के पहले दो पार्ट की झलक भी देखने को मिल रही है। सामने आए टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म काफी धमाकेदार और एक्शन से भरपूर होगी.

फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में फिल्म के टीजर और रिलीज डेट की घोषणा की गई है। एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, टाइगर और जोया के सफर का एक दशक! और यह सफर ईद 2023 पर टाइगर 3 में जारी है। टाइगर 3 हिंदी, तमिल और तेलुगु में 21 अप्रैल, 2023 को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

इससे पहले अपनी फिल्म के 10 साल पूरे होने पर अभिनेता सलमान खान ने भी वीडियो जारी कर फिल्म का टीजर शेयर किया था। आपको बता दें कि सलमान और कैटरीना स्टारर इस फिल्म ‘एक था टाइगर’ का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था। फिल्म के पांच साल बाद 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। श्रोता। वहीं अब पहले पार्ट के 10 साल बाद तीसरे सीक्वल की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular