Homeदेश-विदेश की खबरेंNupur Alankar ने छोड़ा ग्लैमर वर्ल्ड ले लिया सन्यास, अब जाएगी हिमालय

Nupur Alankar ने छोड़ा ग्लैमर वर्ल्ड ले लिया सन्यास, अब जाएगी हिमालय

News Desk India: Nupur Alankar ने छोड़ा ग्लैमर वर्ल्ड ले लिया सन्यास, अब जाएगी हिमालय, टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए इंसान कुछ भी करने को तैयार रहता है। लेकिन 27 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहीं एक्ट्रेस नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने अध्यात्म के लिए पूरे ग्लैमर वर्ल्ड और परिवार को अलविदा कह दिया है।

टीवी इंडस्ट्री के अभिनेताओं को भी बॉलीवुड अभिनेताओं की तरह लंबे समय तक प्रयास करने से पहचान और सफलता मिलती है। टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स को फैंस का इतना प्यार मिलता है कि फैन्स आंखों पर पट्टी बांधकर रख लेते हैं. इसलिए स्टार्स फैंस की भावनाओं का भी ख्याल रखते हैं। लेकिन एक कलाकार के इतनी प्रसिद्धि को छोड़कर अचानक संन्यास लेने के बारे में सुनकर कोई भी चौंक सकता है। हाँ! जानी-मानी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने अचानक टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है।

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर और बिजी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार के एक ऐलान ने सनसनी मचा दी है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने इंडस्ट्री से संन्यास ले लिया है। इंटरव्यू में वह रुद्राक्ष की माला और भगवा कपड़ों में ही नजर आईं। इतना ही नहीं वह अब हिमालय की ओर जा रही हैं और अपना शेष जीवन वहीं बिताने वाली हैं।

27 साल तक इस इंडस्ट्री में काम करने के बाद नूपुर अलंकार ने सब कुछ छोड़ दिया है। ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नूपुर ने बताया कि वह फरवरी में ही रिटायर हो गई थीं, तब से वह लगातार तीर्थयात्रियों और जरूरतमंदों की मदद में जुटी हैं। उसने यह भी बताया कि उसने अब भगवा पहन रखा है और उसके पति ने भी उसका फैसला स्वीकार कर लिया है। इसलिए वह परिवार से भी अलग रहती है। उन्होंने मुंबई में अपना फ्लैट किराए पर दिया है। अब वह आध्यात्मिक जीवन की ओर बढ़ने के लिए हिमालय जा रही हैं।

>

49 साल की नुपुर अलंकार अब तक ‘शक्तिमान’, ‘घर की लक्ष्मी बेटी’ और ‘दिया और बाती हम’ जैसे टीवी शोज में अहम किरदार निभा चुकी हैं। हुह। इसके साथ ही वह ‘राजा जी’, ‘सांवरिया’ और ‘सोनाली केबल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। आपको बता दें कि नूपुर सिंटा की सदस्य भी रह चुकी हैं।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular