Viral Video : MP के खरगोन जिले में प्रसिद्ध ओखलेश्वर धाम की हनुमान जी की मूर्ति ने ”झपकाई पलके” वीडियो देखिये, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले में प्रसिद्ध ओखलेश्वर धाम में हनुमान मंदिर है। इस मंदिर से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है। इस मंदिर में हर महीने के रोहणी नक्षत्र में 27वें दिन हनुमान जी का श्रृंगार किया जाता है। इस बार के श्रृंगार को लेकर दावा किया जा रहा है कि भगवान हनुमान की प्रतिमा ने अपनी पलकें झपकाईं।
Okhleshwar Dham Hanuman Temple Viral Video
इस चमत्कारी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Video Viral On Social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्राचीन हनुमान मंदिर ओखलेश्वर धाम में रोहिणी नक्षत्र में चोल अलंकरण के दौरान हनुमान जी की मूर्ति के पलक झपकने का चमत्कार होने का दावा कर रहा है। लोगों का दावा है कि उन्होंने अपने कैमरे में भगवान हनुमान की मूर्ति के पलक झपकते वीडियो को कैद कर लिया है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है। भक्त और पुजारी इसे हनुमानजी का चमत्कार मान रहे हैं।
चमत्कार से मंत्रमुग्ध हुए भक्त
ओखलेश्वर धाम में हनुमान जयंति सहित साल में 13 बार हनुमान जी का श्रृंगार होता है। श्रृंगार में हजारों की संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने पहुंचते हैं। वायरल वीडियो के मुताबिक शनिवार देर शाम जब हनुमान जी की मूर्ति का श्रृंगार हो रहा था तो मूर्ति ने अचानक पलक झपकाई। पुरानी मान्यता है कि ओखलेश्वर धाम में भगवान के दर्शन मात्र से ही हर मनोकामना पूरी होती है।
शनिवार की देर शाम हनुमान जी की मूर्ति के पलक झपकने के चमत्कार ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। आस्था और अंधविश्वास के बीच दावा किया जाता है कि कई भक्तों ने हनुमान जी की मूर्ति के पलक झपकने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया है।
मोबाइल में कैद हुआ चमत्कार
भक्तों का कहना है कि ओखलेश्वर धाम स्थित हनुमान जी के मंदिर में कई चमत्कार होते रहे हैं। पलक झपकने का चमत्कार हमारे मोबाइल में कैद हो गया है। यहां भगवान के दर्शन मन की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।
ओखलेश्वर धाम ओखला गांव के पुजारी गिरीश पुरोहित समेत मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान की मूर्ति ने चमत्कार कर दिया है. गौरतलब है कि चोल श्रंगार के दिन यहां हजारों की संख्या में भक्तों का तांता लगा रहता है। यहां भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।
हनुमान जी का पलक झपकने वाला वीडियो
ओखलेश्वर धाम खरगोन में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा पहले से प्रसिद्द है. इस प्रतिमा में हनुमान जी के एक हाथ में शिवलिंग है. हर दिन भारी तादात में लोग यहां दर्शन के लिए पहुँचते हैं. मगर रविवार को जो दृश्य देखने के लिए मिला, किसी ने पहले कभी नहीं देखा। हनुमान जी की प्रतिमा अचानक से अपनी पलकें झपकने लगी
साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो