एल्क्ट्रिक स्कूटरों के दौड़ में एथर एनर्जी ने जल्द ही अपनी अगली नई इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एस को लाने के लिए तैयार है। कंपनी कुछ समय से इसकी कुछ कुछ झलकियां देके लोगों को टीज़ कर रही थी , जोकि लोगों में इसको लेके काफी ज़ादा उत्साह भरी है , अब हमें 11 अगस्त को इसकी पहली पेशी देखने को मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें – क्रिकेट का यह प्रसिद्ध खिलाड़ी बनेगा Royal Challengers Bangalore का नया कोच ,फैंस में दौड़ रही ख़ुशी की लहर
ओला एस1 को देगी टक्कर
यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मार्किट में सीधे-सीधे ओला एस1 एयर को टक्कर देने वाली है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एक्स पर आधारित होगी लेकिन कीमत कटौती करने के लिए कंपनी 450एस में कुछ कम फीचर्स दे सकती है।
कित्ती होगी इसकी कीमत
एथर 450एस की कीमत का खुलासा पहले ही किया जा चुका है जिसकी कीमत 1.29 लाख रुपये से शरु होगी। परन्तु एथर ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि यह शुरुवाती कीमत कबतक और कित्ते ग्राहकों के लिए होगी।
एथर 450एस के फीचर्स
एथर एनर्जी ने अभी तक 450एस के डिजाईन, फीचर्स आदि का खुलासा अभी तक नहीं किया है। पर इत्ता सुनने में आया है कि एथर 450एस में अलग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलसीडी पैनल दिया जाएगा, लेकिन 450एक्स के मुकाबले कनेक्टिविटी फीचर्स व नेविगेशनल फीचर्स की कटौती की जायेगी।
एथर 450एस के स्पेसिफिकेशन्स
एथर 450एस में से क्लाउड कनेक्टिविटी, गूगल मैप फंक्शन तथा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को हटाया जा सकता है। वहीं स्क्रीन को कंट्रोल करने के लिए इसमें बटन दिए जा सकते है। कंपनी फीचर्स में कटौती करके 450एस की कीमत को कम रखना चाहती है। एथर 450एस सिंगल चार्ज में 115 किमी की रेंज प्रदान करने का दावा करता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा होगी। हालांकि, इसके अलावा कंपनी अन्य किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसमें समान मोटर दिया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 450एक्स में 8.58 बीएचपी का पॉवर व 26 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। एथर 450एक्स को 3.7 kWh बैटरी पैक से एनर्जी मिलती है जो सिंगल चार्ज पर 146 किमी का रेंज प्रदान करता है।
यह भी पढें – OMG 2 के बाद अब ग़दर 2 पर भी छा रहे सेंसर बोर्ड के काले बदल ,जानिए कौन-कौन से सीन होंगे कट
एथर 450एस की रेंज
ऐसे में 450एस 115 किमी की रेंज प्रदान करने वाला है तो अनुमान लगाया जा सकता है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh की बैटरी पैक दी जा सकती है। अब एथर की आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का अधिक खुलासा 11 अगस्त को ही हो पायेगा। एथर ने अभी तक डिलीवरी डेट की घोषणा नहीं की है। कीमत की बात करें तो फेम-2 सब्सिडी के साथ जो कीमत 450एक्स प्रो पैक की हुआ करती थी वह अब एथर 450एस की हो गयी है। यह ईवी बिक्री में फेम-2 के महत्व को दर्शाती है।