Ola ला रही है मार्केट में बवाल मचाने सबसे सस्ती Electric बाइक, फुल चार्ज में 174KM की धाकड़ रेंज, कीमत जान हो जायेंगे दीवाने आईये आपको बता दे की आज के जमाने में इलेक्ट्रिक व्हीकल का तेजी से मार्केट चल रहा है इसी बिच ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बना हुआ है. अब कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने जा रही है रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अलग-अलग प्राइस रेंज वाली तीन इलेक्ट्रिक बाइक लाने जा रही है. इन्हें Ola ‘Out of the World’, Ola Performax, और Ola Ranger नाम दिया जाएगा. इनमें से ओला ‘आउट ऑफ द वर्ल्ड’ सबसे प्रीमियम ऑप्शन होगा. इसमें सबसे ज्यादा रेंज और 100kmph तक की टॉप स्पीड मिलने वाली है. इनमें सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 85 हजार रुपये रहने वाली है.
Ola ला रही है मार्केट में बवाल मचाने सबसे सस्ती Electric बाइक, फुल चार्ज में 174KM की धाकड़ रेंज, कीमत जान हो जायेंगे दीवाने

ओला दुनिया से बाहर Ola Out of the World
इस मॉडल को सिर्फ एक वेरिएंट में लाया जाएगा. इसकी कीमत करीब 1,50,000 रुपये हो सकती है ओला ‘आउट ऑफ द वर्ल्ड’ फुल चार्ज करने पर 174 किलोमीटर की रेंज ऑफर करने वाली है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में 110 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हो सकती है. सेफ्टी के लिए इस ई-बाइक में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) का फीचर भी मिलेगा,

ओला परफोर्मेक्स Ola Performax
आईये इस ओला परफॉर्मेक्स की बात करें तो एक मिड-रेंज बाइक होगी और तीन वेरिएंट्स में आएगी. इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट में 91 किमी रेंज और 93 kmph की टॉप स्पीड मिलने वाली है. वेरिएंट की कीमत 1,05,000 रुपये हो सकती है. इसी मॉडल का दूसरा वेरिएंट 133 किमी रेंज और 95 kmph की टॉप स्पीड के साथ आएगा. इसकी कीमत 1,15,000 रुपये हो सकती है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,25,000 रुपये हो सकती है और इसमें 174 km रेंज के साथ 95 kmph की टॉप स्पीड मिल सकती है. जिससे की आवागमन का समय भी काफी आसान हो जाता है

Ola ला रही है मार्केट में बवाल मचाने सबसे सस्ती Electric बाइक, फुल चार्ज में 174KM की धाकड़ रेंज, कीमत जान हो जायेंगे दीवाने
ओला रेंजर Ola Ranger
यह भी तीन वेरिएंट उपलब्ध होगी, जिसके बेस वेरिएंट में 80 किमी की रेंज और 91kmph की टॉप स्पीड हो सकती है.ओला रेंजर इनमें सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक होगी. इसकी कीमत 85,000 रुपये से शुरू होकर 1,05,000 रुपये तक जा सकती है. इसके मिड वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये हो सकती है, जिसमें 117 किमी रेंज और 91 kmph टॉप स्पीड होगी. जबकि प्रीमियम वेरिएंट में 153 किमी रेंज और 91kmph की टॉप स्पीड होगी. और चलने में बिलकुल रापचिक स्पीड के साथ हैवे में बात करती है