इन दिनों सेंसर बोर्ड के ऑफिस में महुअल कुछ गरम नज़र आ रहे हैं , हाल ही में रिलीज़ को रही फिल्मों ने सेंसर बोर्ड को तो तंग ही कर रखा है। अब वो ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग हों , ‘ओपनहाइमर’ का भगवत गीता वाला सीन या फिर OMG 2 में लेन वाले कट , इन सबने ही सेंसर बोर्ड को न दिनों काफी ज़ादा चर्चाओं में लाया है। अभी खबर तो ऐसी आ रही की 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म ‘ग़दर 2’ भी इन लिस्ट में शामिल हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – अक्षय की फिल्म OMG 2 पर लगेंगे 20 कट , जानें कौन-कौन से सीन्स पर लगाया सेंसर बोर्ड ने कट
मिल गया U/A का सर्टिफिकेट
ग़दर 2 को सेंसर बोर्ड ने U/A का सर्टिफिकेट तो दे दिया है पर इसके लिए उनहें कई सीन में बदलाव के साथ काटने ही पड़ेंगे। जिसमें टीजर में नजर आया दंगों के दौरान ‘हर हर महादेव’ के जयकारों वाला सीन और तिरंगे वाला सीन भी शामिल हैं। इसके साथ ही कुछ डायलॉग को भी बदलने की बात चल रही है। तो आइये जानते हैं की इस मूवी के किस सीन्स में सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है।
किन सीन्स में हुए हैं बदलाव
1.फिल्म में दंगे के दौरान हर-हर महादेव के जयकारों को हटा दिया गया है।
2.फिल्म में जहां तिरंगे शब्द का उपयोग है वहां उसे झंडे शब्द से रिप्लेस कर दिया गया है।
3.एक्शन सीक्वेंस के दौरान बैकग्राउंड में शिव तांडव बज रहा था, लेकिन अब इसे हटाकर एक सामान्य म्यूजिक पीस डाला गया है।
यह भी पढ़ें – आधी रात को नींद खराब कर देता पैरों में उठता यह दर्द, जानें Leg Cramp से राहत के उपाय
4.एक गाने के बोल – ‘बता दे सखी, कहां गए शाम’ को पूरी तरह बदल दिया गया है। अब गाने के बोल होंगे – ‘बता दे पिया कहां बिताई शाम’ किया गया है।
5.फिल्म में एक जगह ‘बास्टर्ड’ को बदलकर ‘इडियट’ कर दिया गया है।
6.फिल्म के डिस्क्लेमर में भी बदलाव करने की बात कही गई है।