Homeटेक न्यूज़TECOnePlus की नाक में दम करने आ रहा है ,Motorola का कम...

OnePlus की नाक में दम करने आ रहा है ,Motorola का कम कीमत वाला स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स

हम आपको बता दे की सबके दिलो पे राज करने वाला है ये स्मार्टफोन ,Motorola बहुत जल्द शानदार फीचर्स वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम है Moto E13। यह एक एंट्री लेवल फोन होगा, जिसे यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। अफवाह है कि इसे अन्य देशों में भी पेश किया जाएगा। फोन भी 8 फरवरी को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। हम आपको बता दे की Flipkart पर एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है, जहां से फोन के फीचर्स का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं Moto E13 की कीमत और फीचर्स…

यह भी पढ़ें :- तिवारी जी की बेटी है बेहद खूबसूरत, उसकी अदाओं को देखते ही खिल उठता है लोगो का चेहरा

मोटो E13 की भारत में कीमत

सस्ते में नया फोन तलाश रहे ग्राहकों के लिए मोटोरोला ने अपना नया बजट स्मार्टफोन मोटो ई13 लॉन्च कर दिया है. आइए आपको इस नए स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स, सेल डेट और फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं. हम आपको बता दे की फोन को लेकर नए लीक्स सामने आए हैं, जहां से फोन की कीमत का खुलासा हो गया है। लीक्स के मुताबिक फोन की कीमत 7 हजार से कम हो सकती है। इस लीक को टिप्सटर देबायन रॉय ने शेयर किया है। उनके मुताबिक Moto E13 की कीमत करीब 6,499 रुपये से 6,999 रुपये के बीच होगी।

OnePlus की नाक में दम करने आ रहा है ,Motorola का कम कीमत वाला स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स

>

हम आपको बता दे की हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Moto E13 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट मोटोरोला स्मार्टफोन को कंपनी ने अर्फोडेबल कीमत में उतारा है, ये एक एंट्री-लेवल फोन है जिसमें आपको बेसिक फीचर्स देखने को मिलेंगे, आइए आपको मोटो ई13 की भारत में कीमत और इस हैंडसेट में दिए सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. इस पर अभी भी सवाल है कि भारत में फोन 2GB वेरिएंट के साथ पेश होगा या नहीं. ऐसा लगता है कि फोन 4GB RAM + 64GB वैरिएंट के साथ आएगा. यूरोप में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 119.99 यूरो (करीब 10,600 रुपये) है. 

यह भी पढ़ें :- 5 रूपए का पुराना नोट है तो घर बैठे रातो-रात मिलेंगे आपको 2 लाख रुपए ,जानिए कैसे

Moto E13 Specifications

सबके दिलो पर राज करने आ गया ये न्यू स्मार्टफोन ,Moto E13 में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन प्राप्त होगा. फोन यूनिसोक टाइगर T606 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. फोन में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा मिलेगा, जिसमें 13MP का कैमरा होगा. वहीं सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा होगा. बैटरी की बात करें तो फो में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के सात 5000mAh की बैटरी होगी. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular