OnePlus 11R आने वाले दिनों में लोगों की पहली पसंद बन सकता है। बता दें कि लॉन्च से पहले OnePlus ने स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेक्स का खुलासा कर दिया है। डिवाइस की एंट्री भारत में अगले महीने 7 फरवरी 2023 को होने वाली है। फिर से आपको बता दे की OnePlus बहुत जल्द धमाकेदार समार्टफोन लॉन्च करने वाला है. फोन 7 फरवरी को चीन में पेश किया जाएगा. इसका नाम OnePlus Ace 2 है. यह OnePlus 11R 5G का रीब्रांडेड या ट्वीक्ड वर्जन कहा जा रहा है. बता दें, यह फोन उसी दिन भारत में लॉन्च किया जाएगा. वनप्लस ने फोन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फोन के फीचर्स के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं OnePlus Ace 2 के फीचर्स…
यह भी पढ़ें :-दिलों पर बिजलियां गिराने आ रहा Samsung का क्यूट स्मार्टफोन , मिनटों में होगा फुल चार्ज
OnePlus Ace 2 Specs
OnePlus 11R हीट मैनेजमेंट में भी काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि यह शानदार 3D कूलिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होगा। फोन में OnePlus 10 Pro के वेपर चैम्बर से 63.8 प्रतिशत बड़ा सरफेस एरिया कवर मिलेगा। इस बारे में OnePlus ने कहा है कि OnePlus 11R 5G में ऐसा मटेरियल उपयोग हुआ है। OnePlus Ace 2 में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें पंच होल मिलेगा. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा. यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो कॉन्सनेंस टच पेश करता है. यानी यह सबसे अच्छा टच एक्सपीरियंस प्रदान करेगा. इसमें 1,450 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी. यह एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा
OnePlus ने खेला बड़ा खेल,ला रहा सस्ता 5G Smartphone, फीचर्स से सबके दिलो में करेगा राज
OnePlus Ace 2 Battery
हम आपको बता दे की सबके दिलो में राज करेगा oneplus smartphone रिपोर्ट्स की मानें तो फोन स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसमें 16GB तक की रैम मलेगा. इसके अलावा 512GB तक का स्टोरेज प्राप्त होगा. बैटरी की बात करें तो फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी.
यह भी पढ़ें :-Malaika Arora की जिम लुक और बोल्ड तस्वीरें देख एक्ट्रेस के फैंस तक हुए शर्म से पानी-पानी
OnePlus Ace 2 Camera
हम आपको बता दे की OnePlus Ace 2 में ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलेगी, जिसमें 50MP OIS रेडी लेंस, 8MP या 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. हम आपको बता दे की लड़कियों की पहली पसंद बनेगी यह smartphone फोन Android 13 OS पर चलेगा. फोन एक IR ब्लास्टर और एक अलर्ट स्लाइडर के साथ आएगा.