Buy Bajaj Pulsar in cheapest price: Bajaj की Pulsar को चार्मिंग लुक के साथ बनाये अपना सिर्फ 8500 रूपये में, फैबुलस डिज़ाइन के साथ मिलेगा शानदार माइलेज, देश के एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में बजाज पल्सर 125 सीसी (Bajaj Pulsar 125cc) को काफी पसंद किया जाता है। यह कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसे कंपनी ने बहुत ही आकर्षक स्पोर्टी लुक में डिज़ाइन किया है। इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज भी मिल जाता है। वहीं कंपनी अपनी इस बाइक में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी ऑफर करती है।
Also Read – Hyundai की निकाली Tata ने हेकड़ी, बेच दी इतनी कारे की Maruti के भी उड़े होश, देखे कितनी यूनिट्स बिकी
बजाज पल्सर का धांसू मॉडल ख़रीदे बिलकुल ही सस्ते में (Buy Bajaj Pulsar 125cc in very cheapest price)
कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी इस बाइक के Carbon Fibre Edition को बाजार में उतारा है। वहीं यह बाइक आपको सिंगल-सीट वर्जन और स्पिलिट सीट वर्जन में आपको देखने को मिल जाएगी। इस बाइक को 6 वैरिएंट्स और 8 कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 82,712 रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 92,183 रुपये तक जाती है। हालांकि इसे 8,500 रुपये की डाउन पेमेंट पर भी खरीदा जा सकता है।

तगड़े इंजन के साथ भागने में भी है मजबूत (Bajaj Pulsar is also strong in running with a strong engine)
कंपनी ने अपनी इस बाइक में 124.4cc BS6 इंजन लगाया है। यह इंजन 11.64 bhp का अधिकतम पावर और 10.8 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन कंपनी उपलब्ध कराती है। इसमें कंपनी ने कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है।

माइलेज में भरपूर साथ देगी बजाज पल्सर का यह धांसू मॉडल (This cool model of Bajaj Pulsar will give full support in mileage)
यह बाइक 140 किलोग्राम की है और इसमें आपको 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं यह 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी दे देती है।

जानिए इस शानदार वेरिएंट के फाइनेंस प्लान के बारे में (Know about Bajaj Pulsar 125cc Finance plan)
इस बाइक को खरीदने के लिए आपको एक बार मे 1 लाख खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि कंपनी इसपर फाइनेंस प्लान की सुविधा ऑफर कर रही है। ऐसे में आप महज 8,500 रुपये कंपनी को डाउन पेमेंट देकर बाकी का पैसा बैंक से लोन के रूप में ले सकते हैं। वहीं अगले 3 सालों में हर महीने लगभग 4 हजार रुपये बैंक को देकर लोन को भी चुका सकते हैं।