Maruti Suzuki Alto K10 Buy In Cheapest Price: साल 2023 आने महज कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में कार और बाइक पर भी काफी अच्छे ऑफर शुरू हो गए हैं। न्यू ईयर पर ऑफर पूरी दुनिया में लागू होता है। मारुती और महिंद्रा अपनी कारों पर 50 हजार रूपए तक का डिस्काउंट दे रही है। मारुती की ऑल्टो को आम आदमी की कार भी बोलते हैं। एक iphone से भी कम कीमत के डाउनपेमेंट पर आप इस कार को घर ला सकते हैं।
Maruti Suzuki Alto K10 New Variant
अगर आप भी कम बजट में सस्ती और सुन्दर और माइलेज वाली कार खरीदना चाहते है तो मारुती सुजुकी की Alto K10 का नया वैरिएंट आपके लिए बेस्ट होगा (If you also want to buy a cheap and beautiful and mileage car in a low budget, then the new variant of Maruti Suzuki’s Alto K10 will be best for you)
इसी क्रम में हाल ही में मारुती ने अपनी ऑल्टो K10 को नए अवतार में लांच कर दिया है। अब इसमें पहले की अपेक्षा कहीं अधिक एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। यदि आप चाहें तो इस कार को बेहद कम पैसे के डाउन पेमेंट पर ले सकते हैं। आइये अब सबसे पहले आपको इस कार के फाइनेंस के बारे में विस्तार से बताते हैं।
सिर्फ 10000 रूपये में चमचमाती Maruti Alto K10 को बनाये अपना, ऑडियो सिस्टम और 34kmpl के माइलेज के साथ ही घर ले जाये मिठाई का डब्बा

Maruti Suzuki Alto K10 New Variant Advance Features
मारुती सुजुकी ने Alto के इस वैरिएंट में कई सारे नए फीचर्स जोड़े है जो पुराने मॉडल में नहीं थे (Maruti Suzuki has added many new features in this variant of Alto which were not there in the old model)
फीचर्स की बात करें तो इसमें USB कनेक्टिविटी वाला स्मार्ट प्ले ऑडियो सिस्टम आपको दिया जाता है। इसके अलावा सेंट्रन लॉकिंग स्पीड सेंसिंसें सिंग तथा ऑटो डोर लॉक्स की सुविधा भी आपको मिलती है। इसमें आपको ब्लूटूथ, फ्रंट पॉवर विंडो, रूफ एंटीना जैसे अनेक फीचर्स दिए जाते हैं।
Maruti Suzuki Alto K10 New Variant Showroom Price
आपको बता दें कि ऑल्टो K10 LXI का मॉडल बेस मॉडल से ऊपर का मॉडल है। जिसकी शुरुआत 482000 रुपये से होती है। ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 544875 हो जाती है।
सिर्फ 10000 रूपये में चमचमाती Maruti Alto K10 को बनाये अपना, ऑडियो सिस्टम और 34kmpl के माइलेज के साथ ही घर ले जाये मिठाई का डब्बा

Maruti Suzuki Alto K10 New Variant Finance Plan
EMi केलकुलेटर के हिसाब से आपको बैंक की ओर से 490875 रुपये का लोन दिया जाता है। लोन प्रोसेस पूरा होने के बाद में आपको 54 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होती है। अब इसके अगले 5 वर्ष तक आपको 10381 रुपये की मंथली EMi पेमेंट करनी होती है।
Maruti Suzuki Alto K10 New Variant Engine Capacity
Maruti Suzuki ने Alto के इस वेरिएंट के इंजन में भी बदलाव किये है (Maruti Suzuki has also made changes to the engine of this variant of Alto)
इसमें आपको 1.0 लीटर का K सीरीज डुअल जेट BBT इंजन दिया गया है। 41.7 BHP इस इंजन की पॉवर क्षमता है। यह इंजन 82.1 MM का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गिअर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।