HTML tutorial

Pad Bank Police Station – जिले के 18 थानों में सशक्त सुरक्षा पैड बैंक का शुभारंभ

By
On:
Follow Us

Pad Bank Police Station बैतूल – महिला सशक्तिकरण को लेकर बैतूल पुलिस ने थानो में आने वाली पीडि़त महिलाओं और बच्चियों के लिए सशक्त सुरक्षा पैड बैंक की शुरूवात की है। जिले के 18 थानों के ऊर्जा डेस्क पर पैड बैंक खोले गए हैं।

यहां पर जरूरतमंद पीडि़तों को नि:शुल्क पैड उपलब्ध कराए जाएंगे। आज महिला थाने में एसपी सिमाला प्रसाद ने समाजसेवी महिलाओं के साथ सशक्त सुरक्षा पैड बैंक का शुभारंभ किया।

यह थे मौजूद | Pad Bank Police Station

इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी संध्यारानी सक्सेना, अजाक थाना प्रभारी सेवंती परते, कोतवाली ऊर्जा डेस्क प्रभारी कविता नागवंशी, सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र राजवंशी, महिला सेल से जयवंती श्रवणकर के अलावा बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी पदम, संगीता अवस्थी, भारत पदम, नीलम वागद्रे, संध्या पंवार, मेहरप्रभा परमार, रीना सोलंकी, कविता मालवीय, सकुन कापसे, निर्मला यादव, अनिता धोटे सहित सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं विभिन्न समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

जिले के हर थाने में मिलेगी यह सुविधा | Pad Bank Police Station

1 मार्च को बैतूल जिले के हर थाने में पैड बैंक की सुविधा का प्रारंभ कर दिया गया है। कई बार थाने में रेप विक्टिम सहित अन्य महिला संबंधी अपराधों के लिए विवेचना के दौरान महिलाओं को काफी वक्त थाने में बिताना पड़ता है।

महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का भी कोई निश्चित समय नहीं होता है। ऐसे में कई बार पैड की आवश्यकता पडऩे पर परेशान होना पड़ता है। विगत दिनों 20 फरवरी को कोतवाली थाने के ऊर्जा डेस्क में पैड बैंक की शुरुआत की गई थी।

अपराध रोकने संस्थाओं की भूमिका जरूरी | Pad Bank Police Station

इस अवसर पर एसपी सिमाला प्रसाद ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए सामाजिक संस्थाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा ऐसी कोई जगह जहां से आने-जाने में छात्राओं, बालिकाएं असहज महसूस करती है, उनमें असुरक्षा के भाव रहते है।

किसी सडक़ पर लाईट की कमी या लडक़े खड़े रहते है तो उसकी सूचना भी पुलिस को दे। यह जानकारी कई बार पुलिस को नहीं मिल पाती। एसपी ने बताया कि जिले में जिस तरह से अभया स्क्वायर्ड काम कर रहा है उसी तरह सभी जागरुक महिलाएं भी बालिका संरक्षण में मददगार बने।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment