अगर आप कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और बिज़नेस के द्वारा पैसा कामना चाहते हैं तो आज हम लाए हैं एक ऐसा बिज़नेस आईडिया जिससे आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे सरकार भी आपकी मदद करेगी। दरअसल हम बात कर रहे है वुडेन फर्नीचर के बिज़नेस की
यह भी पढ़ें- घर बैठे-बैठे शुरू करे यह बिज़नेस,होगी ऐसी कमाई की पूरे कर सकेंगे अपने सारे शौक
लोग करते हैं पसंद
काफी समय से वुडेन फर्नीचर का बिज़नेस काफी अच्छा चलता आरहा है। मार्किट में भले ही लकड़ी के अल्टरनेटिव्जस आगए हों पर फिर भी लोग वुडेन फर्नीचर को लेना ज्यादा पसंद करते हैं ऐसा इस लिए है क्युकी वुडेन फर्नीचर देकने में ज्यादा अच्छे लगते हैं साथ ही साथ वे काफी मज़बूत भी रहते हैं। यह ही है बल्कि आपको यह बिज़नेस शुरू करने के लिए सर्कार की तरफ से लोन भी मिलेगा।
सरकार से मिलेगा पैसा
वुडन फर्नीचर के बिजनेस की शुरुआत के लिए आपके पास लगभग 1.85 लाख होनी चाहिए. केंद्र सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत आपको बैंक से कंपोजिट लोन के तहत तकरीबन 7.48 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. इसमें आपको फिक्स्ड कैपिटल के रूप में 3.65 लाख रुपये और 3 माह के वर्किंग कैपिटल के लिए 5.70 रुपये की जरूरत पड़ेगी.
आराम से निकल सकते हैं खर्च
यह भी पढ़ें- बड़े शहरों में शुरू करें यह बिज़नेस, होगी बंपर कमाई
वुडन फर्नीचर के बिजनेस से शुरुआत में ही आप सभी खर्च निकालकर भी 60 हजार से 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इससे आप सरकार से लिया लोन जल्द ही चुकाकर कर्ज मुक्त हो सकते हैं. वहीं, कम लागत के साथ ही आप अपनी इनकम दोगुनी कर सकते हैं और अपने आने वाले कल को सुरक्षित कर सकते हैं.