Homeदेश-विदेश की खबरेंपाकिस्तान की महंगाई ने बनाया रिकॉर्ड, 27.4 प्रत‍िशत पर पहुंचा इंफ्लेशन, जानिए

पाकिस्तान की महंगाई ने बनाया रिकॉर्ड, 27.4 प्रत‍िशत पर पहुंचा इंफ्लेशन, जानिए

पाकिस्तान की महंगाई ने बनाया रिकॉर्ड, 27.4 प्रत‍िशत पर पहुंचा इंफ्लेशन, पाकिस्तान की महंगाई लगातार दिन प्रति दिन आसमान छू रही है काम होने का नाम नहीं ले रही पाकिस्तान में महंगाई। जानकारी से पता चला है की पाकिस्तान में जो महंगाई बढ़ रही है ये दर अगस्त में लक्ष्य 27.4 प्रतिशत से ज्यादा बताई जा रही है पडोसी मुल्क में आईएमएफ के लोन की जरूरतों के कारण कीमतों को सही ढंग से बनाये रखना कठिन हो गया है। इस के चलते पाकिस्तान के लोगो में चिंता का माहौल बन गया है।

पाकिस्तान पर है अरबो रूपये का कर्जा

उसी बिच बताया जा रह है की पाकिस्तान पर अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष 3 अरब अमेरिकी डॉलर कर्ज के बाद आर्थिक सुधार की कठिन राह पे नजर आ रहा है महंगाई से हुआ बुरा हाल , सब्सिडी हटाने की मांग को लेकर साल में गिरते चढ़ते महगाई को बढ़ावा दिया है महंगाई दर मई के अनुसार 38.0 प्रतिशत बड़ जाने के कारन स्थति ठीक नहीं चल रही है पाकिस्तान में पैसे (मुद्रा ) का जो रिकॉर्ड है वह फ़िलहाल निचले स्तर पर चल रहा है।

यह भी पढ़े:- Fertilizer Rate: किसान भाइयों को अब इस रेट में मिलेगी DAP और Urea खाद्य की बोरिया, भाव देख कूद पड़ेगे किसान

पाकिस्तान को होगी जरुरत, गंभीरता दिखाने की

पाकिस्तान के तरफ से मिले गए आकड़ो के अनुसार, जुलाई की 28.3 प्रतिशत की छोटी गिरावट हुई और हाल ही के महीने में अगस्त में मुद्रा 38.5 प्रतिशत के बढ़ते स्तर पर रही, आप सभी को पता है की अभी चुनावी माहौल है नवम्बर में होने वाले चुनाव से पहले महंगाई के मुताबिक अर्थव्यवस्ता में गंभीरता दिखाने की जरुरत है यह समस्या चिंता का कारण बनी हुई है इस कारण पड़ोसी मुल्क में विरोध प्रदर्शन का माहौल बन रहा है।

पिछले दशक से पाकिस्तान गुजर रहा है, मुश्किल हालातो से

इसे देखते हुए शनिवार को बिजली को लेकर हुई हड़ताल जमात-ए-इस्लामी ने की बढ़ती कीमत और बिजली की बढ़ते कीमत को लेकर देशव्यापी हड़ताल आम पाकिस्तानी का कहना यह है की बढ़ती कीमतों को देखकर उनका गुजारा कर पाना मुश्किल है पाकिस्तान पिछले एक दशक में महंगाई बढ़ने को लेकर और नियंत्रित आयात में गिरावट के कारन सबसे अजीबो गरीब दौर से गुजरा है विश्लेशो का कहना यह है की पाकिस्तानी और आईएमएफ समझौते नहीं होने पर लोन डिफ़ॉल्ट में बढ़ावा किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:- अगर चाहते हो रेसलर जैसी बॉडी तो आजमाइए ये खास नुस्खा, पुरुष और महिला दोनों के लिए होगा लाभदायक

चुकानी पड़ी बड़ी कीमत, पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती

आईएमएफ के साथ समझौता करने के दौरान पकिस्तान सरकार को चुकानी पड़ीं ज्यादा कीमत 215 बिलियन पाकिस्तानी रूपये का भरना पड़ा टैक्‍स साथ ही करना पड़ा खर्च 85 बिलियन पाकिस्तानी रूपये की कटौती करनी पड़ी आईएमएफ कि थी कुछ शर्ते उन शर्तो के लिए पाकिस्तान सरकार को बिजली की कीमत में बढ़ोतरी करनी पड़ी पाकिस्तान ने उठाये इस कदम के बाद देश में अशांती और निराशा का माहौल उत्पन्न हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular