Pankaj Tripathi Daughter Aashi Tripathi: पंकज त्रिपाठी की इकलौती बेटी Aashi Tripathi हैं बेहद हॉट,इसके आगे फेल हैं Deepika Padukon और Malaika Arora,देखें तस्वीरें,Pankaj Tripathi आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आज छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक हर कोई न सिर्फ उनका नाम जानता है, बल्कि उनके अभिनय का मुरीद भी है। Pankaj Tripathi अभिनय की दुनिया के वह सितारे हैं जिन्हें बच्चे से लेकर बूढ़े तक पसंद करते हैं। उनका हर अंदाज उनके फैंस को पसंद आता है। Pankaj Tripathi की फिल्म शेरदिल: द पीलीभीत सागा (Sherdil: The Pilibhit Saga) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके ट्रेलर (Sherdil: The Pilibhit Saga Trailer) के रिलीज होने के साथ ही इसके चर्चे शुरू हो गए हैं और फैंस इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
पंकज त्रिपाठी की इकलौती बेटी Aashi Tripathi हैं बेहद हॉट,इसके आगे फेल हैं Deepika Padukon और Malaika Arora,देखें तस्वीरें
बेहद सादगी के साथ जीते है पंकज त्रिपाठी Pankaj Tripathi lives with utmost simplicity
Pankaj Tripathi की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। ऐसे में कई लोग पंकज त्रिपाठी की निजी जिंदगी (Pankaj Tripathi Personal Life) के बारे में भी जानना चाहते हैं। हालांकि यह बात भी सभी जानते हैं कि पंकज त्रिपाठी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखना ही पसंद करते हैं। ऐसे में आइए आज हम आपको पंकज त्रिपाठी की एकलौती बेटी आशी त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Daughter Aashi Tripathi) के बारे में बताते हैं, जो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भी बराबर की टक्कर देती है।
यह भी पढ़ें :- क्यों टूटी थी अभिषेक और करिश्मा की सगाई? ऐसा क्या हुआ था जाने,सालों बाद सामने आया सच
बेहद खूबसूरत है पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी Pankaj Tripathi’s daughter Aashi is very beautiful

Pankaj Tripathi की इकलौती बेटी का नाम आशी त्रिपाठी है। 45 साल के पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में मृदुला से शादी की। थी उनकी बेटी आशी बेहद खूबसूरत ।है हाल ही में IIFA अवार्ड 2022 (Pankaj Tripathi In IIFa 2022) के दौरान पंकज त्रिपाठी अपने परिवार के साथ नजर आए। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी आशी और उनकी पत्नी मृदुला (Pankaj Tripathi Wife Mridula) दोनों ही पहुंचे थे। यहां से जब उनकी बेटी की तस्वीरें सामने आई तो हर कोई उनकी खूबसूरती देख हैरान हो गया।
वायरल हुई पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी की तस्वीरें Photos of Pankaj Tripathi’s daughter Aashi went viral

इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद हर जगह इस समय Pankaj Tripathi की बेटी की खूबसूरती के ही चर्चे चल रहे हैं। आशी त्रिपाठी की जो तस्वीरें सामने आई है उसमें वह अपने पिता और अपनी मां के साथ आइफा अवॉर्ड फंक्शन में अपनी खूबसूरती से हर किसी को हैरान करती नजर आ रही हैं। बात आउटफिट की करें तो बता दें इस दौरान आशी त्रिपाठी ने रॉयल ब्लू कलर का गाउन पहना है। खास बात यह है कि इस सिंपल गाउन और बिना मेकअप के साथ आशी ने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया है।
पंकज त्रिपाठी की इकलौती बेटी Aashi Tripathi हैं बेहद हॉट,इसके आगे फेल हैं Deepika Padukon और Malaika Arora,देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें :- Royal Enfield की बुलेट को टक्कर देने के लिए Bajaj और Triumph मिलकर लॉन्च करेंगे 350cc की बाइक।

Pankaj Tripathi की बेटी जहां इस दौरान रॉयल ब्लू कलर के गाउन में नजर आई, तो वही उनकी पत्नी मृदुला में ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी। सोशल मीडिया पर आशी त्रिपाठी की खूबसूरती के चर्चे लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। वही वायरल हुई तस्वीर पर लोग सिंपल फैमिली, बेस्ट फैमली जैसे कमेंट कर आशी की खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं। इसके अलावा कई लोगों ने यह भी कहा है कि मुझे तो मालूम ही नहीं था कि पंकज सर की इतनी प्यारी बेटी भी है।