Homeकाम की बातपंखे से भी कम कीमत में मिलते है यह कूलर, पलभर में...

पंखे से भी कम कीमत में मिलते है यह कूलर, पलभर में देते है AC का मजा, टेबल और बजट में बैठेगा आसानी से फिट

Cheapest Cooler Price: पंखे से भी कम कीमत में मिलते है यह कूलर, पलभर में देते है AC का मजा, टेबल और बजट में बैठेगा आसानी से फिट, गर्मियों के मौसम में हर Cooler और AC की डिमांड बढ़ जाती है। अगर आप भी कोई नया कूलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको एक अलग तरीके का कूलर बताने जा रहे हैं। इस कूलर की कीमत इतनी कम है कि आप इसे आसानी से ऑर्डर भी कर सकते हैं। तो चलिये आपको भी ऐसे कूलर्स के बारे में बताते हैं। इन्हें खरीदना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Also Read – Mahindra की बागड़ बिल्ला Thar दबंग अंदाज में मारेगी इंट्री, कम कीमत में भौकाल मचाने वाला वेरिएंट होगा लांच

टेबल कूलर फैन ख़रीदे सस्ते में (buy table cooler fan cheap)

NKL II036 LED Designer Speed cooler Fan काफी चर्चा में रहता है। साथ ही इसमें आपको कई ऐसे फीचर भी मिलते हैं जो इसे सबसे अलग बनाते हैं। अगर हम ऐसे ही किसी फीचर की बात करें तो इसमें लाइटिंग और स्पीड ही सबसे खास है। इसकी कीमत सिर्फ 527 रुपए है। हालांकि इस पर कई ऑफर्स तो चल ही रहे हैं। साथ ही इसमें टेबल पर फिट करने का भी एक ऑप्शन दिया जाता है।

क्लेयरबेल मिनी कूलर (Clairbell Mini Cooler)

Clairbell Mini Cooler अपने डिजाइन की वजह से चर्चा में रहता है। आप इसे भी आसानी से टेबल पर फिट कर सकते हैं। इस कूलर की कीमत महज 799 रुपए है। साथ ही आप इसे फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें आपको फास्ट एयर फैन का ऑप्शन भी दिया जाता है। यानी आपको इसकी एयर क्वालिटी से तो कोई शिकायत नहीं होने वाली है। हालांकि ये Portable Cooler है तो आपको हवा और कूलिंग से ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

ZVR मिनी एयर कंडीशनर (ZVR Mini Air Conditioner)

>

ZVR Mini Portable USB Air Conditioner को आप फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं। इस एयर कूलर की MRP 1,999 रुपए है और आप इसे 75% डिस्काउंट के बाद 499 रुपए में खरीद सकते हैं। आज ऑर्डर करने पर ये 13 मार्च तक डिलीवर भी कर दिया जाएगा। इस एयर कूलर की आवाज भी बहुत कम होती है। क्योंकि इसमें छोटा एयर कूलिंग फैन फिट किया गया है। इसका डिजाइन काफी आकर्षित भी है। इसलिए इसकी डिमांड भी हमेशा ज्यादा रहती है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group