HomeBollywoodपठान के बाद अब जवान में रोमांस करते नज़र आए शाहरुख़ खान,...

पठान के बाद अब जवान में रोमांस करते नज़र आए शाहरुख़ खान, रिलीज़ हुआ नया गाना

हमने आखरी बार शाहरुख़ खान को बड़े परदे पर इस साल की शुरुवात में आई पठान में देखा था जिसमें वह एक्शन और रोमांटिक नज़र आए थे। परन्तु अब इसके बाद अब शाहरुख़ खान हमें अगले महीने जवान में दिखाई देने वाले हैं। पिछले महीने ही इसका ट्रेलर रैली किया गया था जिसपे लोगो की काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी और साथ ही साथ यह भी समझ आरहा था की यह मूवी भी पठान की तरह इस मूवी में भी हमें एक्शन करते दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 पर सध्गुरु का बड़ा बयान, ट्वीट कर उन्होंने बताए अपनें विचार

जवान का नया गण हुआ रिलीज़

यह ही नहीं ,हाल ही में जवान का नया गाना ‘चलेया’ रिलीज़ कर दिया गया है जिसमे हम शाहरुख़ खान को नयनतारा जे साथ रोमांटिक गाने में देख सकते हैं। आखरी बार हमें शाहरुख़ खान हमें पठान में दीपकी पादुकोण के साथ रोमांटिक रोल में नज़र आए थे।

image 295

शाहरुख़ खान करेंगे अपना दूसरा कमबैक

एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस मूवी में किंग खान का इस साल में दूसरा कमबैक है ,जिसके साथ ही साथ पहली बार साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखे जाएंगे। एक्शन से हटकर दोनों के फिल्म में कुछ रोमांटिक सीन्स भी हैं, जिसकी एक झलक हालिया रिलीज सॉन्ग ‘चलेया’ में देखा जा सकता है।

गायकों ने लगाया गाने में चार-चाँद

image 297

यह भी पढ़ें – मशहूर फिल्म फ्रैंचाइज़ी डॉन 3 का आया फर्स्ट लुक, यह एक्टर करेगा शाहरुख़ खान को रेप्लस

इस गाने में अरीजित सिंह और शिल्पा राव ने अपनी आवाज़ दी है जिससे इस गाने में चार चाँद लग गए हैं, यह ही नहीं बल्कि इसमें शाहरुख़ खान और नयनतारा भी काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular