Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियाPension Yojna: सरकार ने शुरू की एक और नयी पेंशन योजना, कर्मचार‍ियों...

Pension Yojna: सरकार ने शुरू की एक और नयी पेंशन योजना, कर्मचार‍ियों को म‍िलेगा ज्‍यादा फायदा, जानिए विस्तार से

Pension Yojna: सरकार ने शुरू की एक और नयी पेंशन योजना, कर्मचार‍ियों को म‍िलेगा ज्‍यादा फायदा, जानिए विस्तार से कर्मचार‍ियों की मांग को देखते हुए कुछ राज्‍य सरकारों की तरफ से इसे लागू भी कर द‍िया गया है. देशभर के सरकारी कर्मचार‍ियों की तरफ से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की जा रही है. पूरे देश में यह एक स‍ियासी मुद्दा बना हुआ है. ज‍िन राज्‍यों में चुनाव होने वाले हैं, वहां की राजनीत‍िक पार्ट‍ियों की तरफ से पुरानी पेंशन को लागू करने का वादा क‍िया जा रहा है. हालांक‍ि इस पर तमाम जानकारों के साथ ही आरबीआई ने भव‍िष्‍य में मुश्‍क‍िल होने की बात कही है.

Pension Yojna: सरकार ने शुरू की एक और नयी पेंशन योजना, कर्मचार‍ियों को म‍िलेगा ज्‍यादा फायदा, जानिए विस्तार से

image 190

नई और पुरानी पेंशन दोनों के प्रावधानों को शामिल किया
आईये आपको बता दे की इस पेंशन योजना की खास बात यह है क‍ि इसमें नई पेंशन और पुरानी पेंशन स्कीम दोनों के प्रावधानों को शामिल किया गया हैसरकार की तरफ से इसे गारंटीड पेंशन स्‍कीम (GPS) नाम द‍िया गया है. हालांक‍ि व‍ित्‍त मंत्रालय को इससे जुड़ा क‍िसी तरह का प्रस्‍ताव नहीं भेजा गया है. लेक‍िन सूत्रों का दावा है क‍ि रेड्डी सरकार इस पर काम कर रही है.

पेंशन स्कीम की ग्यारंटी के बारे में
जीपीएस में राज्य सरकार की तरफ से भी 10 प्रतिशत जमा किया जाएगा. इसमें दूसरा प्रावधान यह है क‍ि यद‍ि कर्मचारी अपनी सैलरी का 14 प्रत‍िशत जमा करता है तो उसे र‍िटायरमेंट के बाद 40 प्रतिशत तक पेंशन मिलने की उम्‍मीद है. जीपीएस  (GPS) के तहत यद‍ि कोई कर्मचारी हर महीने अपने मूल वेतन का 10 प्रतिशत जमा करता है तो उसे र‍िटायर होने पर सैलरी का 33 प्रतिशत पेंशन के तौर पर मिलेगा.

Pension Yojna: सरकार ने शुरू की एक और नयी पेंशन योजना, कर्मचार‍ियों को म‍िलेगा ज्‍यादा फायदा, जानिए विस्तार से

यह भी पढ़े:- Govt job: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली बम्पर भर्तियां, हजारो पदो के लिए हो रहे है आवेदन जानिए डिटेल्स

>

केंद्र सरकार ने कहा यह योजना कर्मचारियों के लुए दिलकश होगी
आपको बता दें ओल्‍ड पेंशन स्‍कीम (Old Pension Scheme) के तहत कर्मचारी को आखिरी वेतन का 50 प्रत‍िशत पेंशन मिलती थी. पेंशन के रूप में म‍िलने वाली इस पूरी राश‍ि का भुगतान सरकार की तरफ से क‍िया जाता था. केंद्र सरकार की तरफ से इसे फ‍िलहाल आंध्र प्रदेश में लागू करने की इजाजत नहीं दी गई है. केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है यह काफी दिलचस्प मॉडल है. लेकिन इसमें ज्यादा जानकारी की जरूरत है. वहीं नेशनल पेंशन स्कीम यानी न्‍यू पेंशन स‍िस्‍टम में लंबे समय तक निवेश प्‍लान है. इसके तहत रिटायर होने के बाद कर्मचारी को बड़ा फंड एक बार में मिल जाता है.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular