मारुति सुजुकी अगले महीने तक इंडियन मार्केट में अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी जिम्नी के साथ ही कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर फ्रॉन्क्स की कीमत का खुलासा करने वाली है। इसके साथ ही हुंडई भी अपनी छोटी एसयूवी एआई3 को पेश कर सकती है। नेक्स्ट जेनरेशन टाटा नेक्सॉन भी बेहतर अवतार में आने की तैयारी में है।
नई SUV कारो के लोग हुए दीवाने,
Maruti Suzuki Tata And Hyundai Upcoming SUV Launch: इंडियन मार्केट में 3 सबसे बड़ी कार कंपनियां मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स और टाटा मोटर्स ग्राहकों के लिए 4 शानदार एसयूवी लाने की तैयारी में है। इनमें टॉप सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल के साथ ही हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी एआई3 और मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स और जिम्नी प्रमुख है। इन चारों एसयूवी का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए इन चारों एसयूवी में से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो पहले देख लें कि इनमें क्या कुछ खास खूबियां हैं?
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की खासियत
मारुति सुजुकी अपनी नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर फ्रॉन्क्स को शानदार लुक और डिजाइन के साथ ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाले 9 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Arkamys ऑडियो सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और हिल होल्ड असिस्ट समेत कई जरूरी खूबियों के साथ पेश किया है। मारुति फ्रॉन्क्स में 1.2 लीटर डुअलजेट और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स देखने को मिलते हैं। फ्रॉन्क्स को 7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है।
मारुति सुजुकी जिम्नी की शुरुआती कीमत कितनी होगी?
मारुति सुजुकी अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी जिम्नी को महिंद्रा थार से मुकाबले को पेश कर सकती है। अच्छे लुक वाली जिम्नी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, Arkamys साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स जैसी कई खूबियां दी गई हैं। जिम्नी को 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 105bhp पावर और 134Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति जिम्नी एसयूवी को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। मारुति जिम्नी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है।
नेक्स्ट जेनरेशन टाटा नेक्सॉन
टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन को अपडेट करने की तैयारी में है और इस साल नेक्स्ट जेनरेशन नेक्सॉन लॉन्च हो जाएगी। अपडेटेड नेक्सॉन में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ही मैकेनिकल बदलाव भी हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग नेक्सॉन फेसलिफ्ट को टर्बो इंजन के साथ पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो नेक्सॉन फेसलिफ्ट में बेहतर डैशबोर्ड, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले समेत काफी सारी खूबियां देखने को मिलेंगी। नेक्सॉन फेसलिफ्ट में नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 125PS पावर और 225Nm पिक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। नेक्सॉन फेसलिफ्ट में डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकते हैं।
नये सेगमेंट में लांच हुई ये 4 Car लांच
टाटा पंच को टक्कर देने आ रही हुंडई की नई एसयूवी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड आने वाले महीनों में एक नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसका कोडनेम Ai3 है। यह देखने में बेबी वेन्यू की तरह है और इसका मुकाबला अपकमिंग मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के साथ ही सेगमेंट की टॉप सेलिंग टाटा पंच और निसान मैग्नाइट, रेनॉ काइगर जैसी सस्ती एसयूवी से होगा। इसमें ग्रैंड आई10 नियॉस वाला इंजन देखने को मिलेगा और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ आएगी। हुंडई की इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये हो सकती है।
यह भी पढ़े: Love Rashifal 20 March 2023: आज किसी व्यक्ति से नज़रे मिल सकती है ओर सायद वही आपका पार्टनर होगा,
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.