OnePlus 11 5G New Smartphone: फोटोग्राफी के शौकीन्स के लिए आया OnePlus का धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेगी DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी और iPhone वाले फीचर्स, OnePlus 11 5G 7 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी की ओर से घोषणा कर दी गई है कि इस नई दिल्ली में ईवेंट का आयोजन होगा और हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह फ्लैगशिप फोन भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। वहीं अब मार्केट में आने से पहले ही वनप्लस स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट हो गया है जहां वनप्लस 11 5जी फोन की लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठा गया है।
OnePlus’s powerful smartphone for photography enthusiasts, will get DSLR-like camera quality and iPhone-like features
OnePlus 11 5G New Smartphone Display, Dimansions And Weight Details
सर्टिफिकेशन्स साइट टेना के अनुसार वनप्लस 11 5जी फोन 3216 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की क्वॉडएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लीक के अनुसार यह फोन स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस होगी तथा साथ ही इसमें 10बिट कलर आउटपुट देखने को मिलेगा। सर्टिफिकेशन में फोन डायमेंशन 163.1 x 74.1 x 8.53एमएम और वजन 205ग्राम बताया गया है। बता दें कि इस फोन में अलर्ट स्लाईडर भी दिया जाएगा।

फोटोग्राफी के शौकीन्स के लिए आया OnePlus का धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेगी DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी और iPhone वाले फीचर्स
OnePlus 11 5G New Smartphone RAM And Storage Details
OnePlus 11 5G फोन को टेना के मुताबिक एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया जाएगा जो कलरओएस 13 पर काम करेगा। बता दें कि अन्य लीक्स में इस फोन में ऑक्सीजनओएस दिए जाने की बात भी सामने आई है। टेना के अनुसार यह स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च होगा। सर्टिफिकेशन में इस फोन के 12जीबी रैम और 16जीबी रैम वेरिएंट सामने आए हैं जिनमें 256 जीबी स्टोरेज और 512जीबी स्टोरेज दिखाई गई है।
OnePlus’s powerful smartphone for photography enthusiasts
OnePlus 11 5G New Smartphone Camera Quality
वनप्लस 11 5जी फोन Hasselblad लेंस से लैस होगा और इस बात की पुष्टि स्वयं कंपनी द्वारा की जा चुकी है। वहीं टेना सर्टिफिकेशन के अनुसार स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इस सेटअप में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिए जाने की बात सामने आई है। वहीं OnePlus 11 5G 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है।

फोटोग्राफी के शौकीन्स के लिए आया OnePlus का धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेगी DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी और iPhone वाले फीचर्स
OnePlus 11 5G New Smartphone Sensor
गौरतलब है कि फोन के बैक कैमरा सेटअप में मौजूद ये लेंस 50MP Sony IMX890 सेंसर, 48MP IMX581 सेंसर और 32MP IMX709 सेंसर हो सकते हैं। यह डिटेल पुराने लीक्स में सामने आई थी।
OnePlus’s powerful smartphone for photography enthusiasts, will get DSLR-like camera quality and iPhone-like features
OnePlus 11 5G New Smartphone Battery And Charger
टेना सर्टिफिकेशन की ही बात करें तो यहां वनप्लस 11 5जी फोन को 5,000एमएएच डुअल-सेल बैटरी से लैस बताया गया है जिसमें सिंगल-सेल वैल्यू 2,435एमएएच होगी। इसके साथ ही लिस्टिंग में OnePlus 11 5G को 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किए जाने की बात भी कही गई है।
फोटोग्राफी के शौकीन्स के लिए आया OnePlus का धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेगी DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी और iPhone वाले फीचर्स

OnePlus 11 5G New Smartphone Launching Update
वनप्लस 11 5जी फोन 7 फरवरी 2023 को इंडिया में लॉन्च होगा। इस मोबाइल के साथ ही OnePlus Buds Pro 2 truly wireless earbuds भी भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। कंपनी ने इस लॉन्च ईवेंट को ‘Cloud 11’ का नाम दिया है जो शाम 7 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली में आयोजित होगा।
OnePlus 11 5G New Smartphone Price And Sale
OnePlus 11 5G प्राइस और सेल डिटेल्स के लिए फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा। वहीं उपर बताई गई सभी स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि के लिए भी कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जाना बेहतर है।