Homeट्रेंडिंग न्यूज़viralपिंजरे से फुर्र हुआ मिट्ठू, परिवार ने त्यागा अन्न-जल, ढूढ़ने के...

पिंजरे से फुर्र हुआ मिट्ठू, परिवार ने त्यागा अन्न-जल, ढूढ़ने के लिए अपनाई अनूठी तरकीब, जाने पूरा माजरा

Reward Posters: पिंजरे से फुर्र हुआ मिट्ठू, परिवार ने त्यागा अन्न-जल, ढूढ़ने के लिए अपनाई अनूठी तरकीब, जाने पूरा माजरा आजकल लोग प्रकृति प्रेमी ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों से भी बेतहाशा महोब्बत करने लगे है. ऐसा ही एक दिलचस्प मामला मध्यप्रदेश के दमोह में सामने आया है। यहां का एक परिवार काफी सुर्ख़ियों में है, जिसकी वजह है उनका पालतू मिट्टू, जो गुम हो गया है। उसके जाने से ये परिवार इतना दुखी हुआ की उन्होंने खाना-पानी ही छोड़ दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने पूरे शहर में पोस्टर लगवा दिया कि जो भी तोते को ढूंढकर लाएगा, उसे ईनाम प्रदान किया जायेगा।

मामला मध्य प्रदेश के दमोह का है

download 2023 03 28T143211.276

आपको बता दे की यह हैरतअंगेज मामला मध्य प्रदेश के दमोह का है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां के नाका शक्ति नगर कॉलोनी में रहने वाली महिला पुष्पा खरे का पालतू तोता गुम हो गया है. इनका तोता 23 मार्च को कहीं खो गया और काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिला. इसके बाद पुष्पा खरे के परिवार द्वारा शहर में तोते को ढूंढने के लिए पोस्टर लगवाए . बताया गया की ये लोग तोते को अपने परिवार का सदस्य ही समझते थे।

यह भी पढ़े: कबाड़ में पड़ी खटारा कार ने चमकायी किस्मत, रातोंरात बना 30 करोड़ का मालिक, जाने पूरी बात

पिंजरे से फुर्र हुआ मिट्ठू, परिवार ने त्यागा अन्न-जल, ढूढ़ने के लिए अपनाई अनूठी तरकीब, जाने पूरा माजरा

पिंजरे की सफाई करते हुए हुई घटना

download 2023 03 28T143232.891

आपको बता दे की बात 23 मार्च की है जब पिंजरे की सफाई करने के लिए तोते को पिजरे से बाहर निकाला, लेकिन इसी बीच गलती से घर का दरवाजा खुला रह गया. तोता फुर्रर से उड़ कर बाहर चला गया। तोते के उड़ते ही पुष्पा उसे पकड़ने बाहर गई लेकिन तब तक तोता उड़ चुका था.उन्होने उस तोते का नाम बिट्टू रखा था। जिसे सब बहुत प्यार करते थे।

यह भी पढ़े: Car Insurance: नयी कार खरीदने से पहले जान ले यह बाते, इंश्योरेंस का बचेगा पैसा और घटेगा प्रीमियम

मेडिकल की पढाई छोड़ तोता ढूढ़ने आयी बेटी

जब से तोता उनके घर से उड़ा है तब से पूरे परिवार ने तोते की याद खाना-पीना अब छोड़ दिया हैं. वो प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करती हैं लेकिन अभी वह डयूटी पर नहीं जा पा रही हैं. इतना ही नहीं उनकी छोटी बेटी जो उदयपुर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करती है वह भी दमोह आकर अपने तोते को खोजने में लगी है. ऐसा ही हाल घर के बाकी सदस्यों का भी है. इन्होने तोते को ढूढ़ने के लिए शहर में जगह जगह पोस्टर भी लगवाए।साथ ही तोते की जानकारी देने वाले को 1000 नगद देने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular