Hero HF Deluxe: Platina की चमक फीकी कर रही Hero की यह धाकड़ बाइक, 70kmpl माइलेज और स्टैंडर फीचर्स के साथ देखें कीमत. आज के समय में बहुत से लोग अब कम कीमत में बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक्स को खरीदना काफी पसंद कर रहे है। बाजार में इन दिनों दमदार इंजन और तगड़े लुक में हीरो की गाड़ियों को लोग काफी पसंद कर रहे है। ऐसे में हीरो ने अपने ग्राहकों के लिए अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक Hero HF Deluxe को नए अपडेट के साथ पेश किया है. जो ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। आइए जानते है इसके बारे में डिटेल। …
देखिए Hero HF Deluxe के जबरदस्त फीचर्स

Hero HF Deluxe के जबरदस्त फीचर्स के बारे में जानकारी साझा करे तो कमपनी ने अपने इस धाकड़ बाइक को काफी अट्रैक्टिव और डैशिंग लुक के साथ देखने को मिल रही है। इसमें आपको एक एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर किक-स्टार्ट और सेल्फ-स्टार्ट, जैसे बेहतरीन और लाजवाब फीचर्स दिए गए है। जो इस बाइक को और भी ज्यादा आकर्षक और खास बनाता है।
Hero HF Deluxe के इंजन की डिटेल

Hero HF Deluxe के इंजन के बारे में बात करे तो आपको इस बाइक में 97.2 cc का Bs6 सिंगल सिलिंडर Air cooled, 4-stroke, OHCइंजन दिया गया है, जो की 8 Ps की पावर और 8.05 का न्यूनतम टॉर्क पैदा करने में शक्षम होता है। साथ ही कमपनी ने इस धाकड़ इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है, जो की एक लीटर पेट्रोल में लगभग 70 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम होता है।
Hero HF Deluxe की कीमत और कलर ऑप्शन

Hero HF Deluxe की कीमत के बारे में जानकारी साझा करे तो कम्पनी ने इस बाइक को शुरुवाती कीमत 60,760 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की किमत66,408 रुपये है, जो की आपको यह बाइक Canvas Black, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, हैवी ग्रे with Black, Nexus Blue, टेक्नो ब्लू, ग्रीन के साथ हैवी ग्रे, Gold, ब्लैक के साथ पर्पल जैसे बेहतरीन रंगो में आपको देखने को मिल रही है।