Hero Passion Xtec New Bike 2023 : Platina को मात देती है Hero की चमचमाती बाइक, 68kmpl माइलेज के साथ फीचर्स भी मिल रहे झक्कास, देखे कीमत, मार्केट में Hero ने दो पहिया वाहनों में जो पकड़ बनाई है वो किसी भी कंपनी ने नहीं बनाई है। Hero की Splendor आज भी कई लोगो की सबसे चहीती बाइक्स में से एक है। ऐसे में कुछ महीने पहले ही Hero कंपनी ने Passion का Xtec मॉडल लांच किया था जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया है। इसके लुक में काफी बदलाव किये गए है। इसके अलावा इसके माइलेज में भी काफी सुधार किया गया है। चलिए जानते है क्या-क्या खास है Hero Passion Xtec बाइक में।

Hero Passion Xtec बाइक में झन्नाटेदार फीचर्स
Hero Passion Xtec में फीचर्स के तौर पर फुल्ली डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलर के नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन, बैटरी प्रतिशत, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर और कम ईंधन इंडिकेटर जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल किये गए है।
यह भी पढ़े :- DSLR की घबराहट बढ़ा देंगा Redmi का शानदार 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी देख हर कोई करेंगा खचाखच फोटो क्लिक

Hero Passion Xtec बाइक में पॉवरफुल इंजन और शानदार माइलेज
जैसा की आप आपको बता रहे है कि Hero ने Passion का Xtec मॉडल हाल ही में लांच किया था। इसमें कंपनी द्वारा 110cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि BS6 के अनुरूप है। यह इंजन 9.15 PS @ 7500rpm की मैक्सिमम पावर और 9.79 Nm @ 5000 rpm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है की यह बाइक 68kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
Hero Passion Xtec बाइक के कीमत और कलर विकल्प के बारे में

Hero Passion Xtec की कीमत की बात करे तो इसे कंपनी ने दो वैरिएंट में उतारा है जिसमे ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 74,590 रुपये(एक्स-शोरूम) और डिस्क ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 78,990 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। यह बाइक 4 कलर Black with Force Silver, Candy Blazing Red, Black with Polestar Blue, Matte Axis grey में उपलब्ध है।