HTML tutorial

Political News – श्रेय की होड़ में नेताओं की दौड़

By
On:
Follow Us

रिंग रोड को लेकर जिले में गर्मायी सियासत, कांग्रेस- भाजपा आई आमने-सामने, प्रस्तुत किए दस्तावेज

Political Newsबैतूल राजनीति में श्रेय लेने का मामला पहला नहीं है। विकास कार्यों को लेकर राजनैतिक दल श्रेय लेने से चूकते नहीं है। ऐसा ही मामला रिंग रोड को लेकर सामने आया है। जिसमें भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। अंतत: रिंग रोड निर्माण की शुरूवात कहां से हुई और किन-किन पड़ावों से होते हुए कहां तक पहुंची है इससे सांध्य दैनिक खबरवाणी पाठकों को अवगत कराने जा रहा है। श्रेय लेने की होड़ में जारी दौड़ में कौन-कौन नेता शमिल हैं इसे आगे पढि़ए।

रिंग रोड की मैंने की थी शुरूवात: खण्डेलवाल | Political News

रिंग निर्माण को लेकर एक नई चौंकाने वाली जानकारी यह सामने आई है कि इस रोड के लिए सर्वप्रथम हेमंत खण्डेलवाल ने अपने विधायक कार्यकाल वर्ष 2017-18 के दौरान की थी। श्री खण्डेलवाल ने बताया कि उन्होंने ही रिंग रोड निर्माण के लिए प्रस्ताव बनवाया था और सर्वे के लिए शासन स्तर पर भेजा गया था।

इसकी निर्माण लागत डेढ़ सौ करोड़ रुपए थी। श्री खण्डेलवाल का कहना है कि मेरे प्रस्ताव को सांसद के माध्यम से आगे बढ़ाया गया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उस पर बजट में राशि का प्रावधान कर दिया है।

मेरा प्रयास रंग लाया: डागा | Political News

विधायक निलय डागा ने बताया गया है कि 21 किलोमीटर बैतूल बायपास मार्ग सारणी, परासिया, छिंदवाड़ा मार्ग को बजट में स्वीकृति मिल गई है। मंगलवार को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में शहर को यह बड़ी सौगात मिली है। शहरवासियों को व्यस्ततम यातायात से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस विधायक श्री डागा द्वारा किया गया यह प्रयास रंग लाया। इस बायपास के लिए 157.42 करोड़ रुपये का प्रविधान इस बजट में कर दिया गया है।

पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर अखिलेश कवड़े ने उनको दी जानकारी के अनुसार कि बायपास मार्ग रिंग रोड के बजट में प्रस्तावित हुआ है। प्रशासकीय स्वीकृति जारी होने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी। उन्होंने बताया कि विधायक निलय डागा के माध्यम से यह प्रस्तावित हुआ है। श्री डागा ने बजट सत्र में प्रश्न लगाया था जिसके फलस्वरूप रिंग रोड के बजट में बैतूल बायपास सारणी, परासिया, छिंदवाड़ा मार्ग को को स्वीकृति मिल गई है।

सांसद के प्रयासों से बजट हुआ स्वीकृत | Political News

सांसद दुर्गादास उइके ने बताया कि बैतूल से सारणी, परासिया ,छिंदवाड़ा मार्ग को जोडऩे वाले बायपास, रिंग रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। क्षेत्रीय सांसद डीडी उइके के प्रयासों से राज्य शासन ने रिंग रोड के लिए बजट में 157.42 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। 21 किमी लंबे बायपास रिंग रोड निर्माण हेतु राशि का बजट में प्रावधान करने हेतु सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था।

रिंग रोड निर्माण के जनहितैषी मुद्दे को गंभीरता से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे बजट सत्र में रखते हुए राशि का प्रावधान कर जिलेवासियों को बड़ी सौगात दी है। बजट में राशि का प्रावधान होने के बाद स्थायी वित्तीय समिति से अनुमोदन होते ही रिंग रोड निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जारी हो जाएगी।

लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री अखिलेश कवड़े ने उनको दी जानकारी के अनुसार कि 21 किमी. रिंग रोड के लिए पिछले बजट सत्र मेें शासन ने 17 करोड़ रुपए टोकन राशि का प्रावधान किया था। इसके बाद इस बजट सत्र में रिंग रोड निर्माण की लागत राशि 157.42 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

सांसद डीडी उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा रिंग रोड के लिए 157.42 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान करने के बाद अब प्राक्कलन को स्थायी समिति से अनुमोदन करवाने एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। प्रशासकीय स्वीकृति जारी होते ही रिंग रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा जो जिलेवासियों के लिए बड़ी सौगात होगा।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment