Homeकाम की बातपोल्ट्री फार्म में करे इस विदेशी नस्ल की मुर्गी का पालन, एक...

पोल्ट्री फार्म में करे इस विदेशी नस्ल की मुर्गी का पालन, एक साल में देती है 250 अंडे, जाने नस्ल के बारे में

पोल्ट्री फार्म में करे इस विदेशी नस्ल की मुर्गी का पालन, एक साल में देती है 250 अंडे, जाने नस्ल के बारे में रुपये मुर्गी पालन के व्यवसाय में वो लोग ही फेल होते हैं, जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती. अक्सर मुर्गी पालकों को ये समझ नहीं आता कि वे किस नस्ल की मुर्गियों का पालन करें. हम आपको मुर्गी की एक ऐसी ही नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बढ़िया मुनाफा दे सकती है.

यह भी पढ़े- Business Idea: एक साल में 40 लाख का मलिक बना देंगे ये पेड़, जाने इस पेड़ की खेती करने का तरीका

इस मुर्गी का पालन करके कमाये लाखो रुपये

image 167

ग्रामीण क्षेत्रों में अंडे और चिकन का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. गांवों में बढ़ रहे पोल्ट्री फॉर्म भी इसी का परिणाम है. मुर्गी पालन में ज्यादा अधिक राशि लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. कम राशि में आप भी मुर्गी पालन कर सकते हैं.

यह मुर्गी साल भर में देती है 250 अंडे

image 168

अगर आप अंडे और चिकन दोनों के कारोबार को एक साथ बढ़ावा देना चाहते हैं तो अपने बेड़े में प्लायमाउथ रॉक मुर्गियां को जरूर शामिल करें. प्लायमाउथ रॉक मुर्गियां साल में 250 अंडे तक देती हैं. एक अंडे का औसतन वजन 60 ग्राम तक होता है. बता दें इस मुर्गी का वजन 3 किलोग्राम तक होता है.

अमेरिकी नस्ल की मुर्गी का पालन काफी ज्यादा बड़े पैमाने पर किया जाता है

image 169
>

अमेरिकी नस्ल की इस मुर्गी का भारत में भी बड़े पैमाने पर पालन किया जाता है. व्यापार के लिहाज से इस नस्ल की मुर्गी को भारत में काफी अच्छा रेट किया जाता है. इसके मांस पर भी अच्छा खासा भाव मिल जाता है.

यह भी पढ़े- 33km से भी ज्यादा का माइलेज देने वाली Maruti की ये धासु कार, मिडिल क्लास लोगो की बनी पहली पंसद, कीमत bike जितनी

जानिए कैसे करे इस नस्ल की मुर्गी पहचान

भारत में इस मुर्गी को रॉक बर्रेड रॉक नाम से भी जाना जाता है. इसके मुर्गे का मांस भी बेहद स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद फायदेमंद माना जाता है. यही वजह है कि बाजार में इसके मांस की कीमत अच्छी-खासी बनी रहती है. ऐसे में इस प्लायमाउथ रॉक नस्ल की मुर्गी आपको बेहद कम वक्त में ठीक-ठाक मुनाफा दिला सकती है.

image 170

बैंक द्वारा मिलेगा लोन

मुर्गी पालन के लिए आप विभिन्न बैंक से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक से भी पोल्ट्री फार्म के लिए लोन लिया जा सकता है. इसके लिए आपको मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड समेत कई अन्य डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular