HomeBollywoodBollywood News: आलिया भट्ट की बहन इन हरकतों के चलते बिना तलाक...

Bollywood News: आलिया भट्ट की बहन इन हरकतों के चलते बिना तलाक के ही अपने पति से रही अलग, मार-मार कर उन्हें किया लहूलुहान

Bollywood News: आलिया भट्ट की बहन इन हरकतों के चलते बिना तलाक के ही अपने पति से रही अलग, मार-मार कर उन्हें किया लहूलुहान, भट्ट खानदान फिल्मों से कहीं अधिक अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में रहता है। चाहें बात महेश भट्ट की हो या उनकी दोनो बेटियों आलिया भट्ट और पूजा भट्ट की। इन सबकी लाइफ के कई किस्सें बीटाउन की हॉट गॉसिप का हिस्सा बन चुके हैं पूजा भट्ट अब लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. एक्ट्रेस से लेकर डायरेक्टर तक की भूमिका में नजर आ चुकीं और खूब नाम कमा चुकीं पूजा की निजी जिंदगी काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही हैं.

ये भी पढ़िए: Bollywood News: आलिया बनने वाली है दूसरी बार माँ, किया वीडियो शेयर (फैक्ट चेक)

image 2

एक वक्त में नशे की आदी रहीं पूजा भट्ट ने मनीष मखीजा से शादी की थी लेकिन जब दोनों की नहीं निभी तो इन्होंने अलग हो जाना ही ठीक समझा. लेकिन शादी से इतर उनका एक रिश्ता अभिनेता रणवीर शौरी के साथ भी रहा. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इस रिश्ते में पूजा भट्ट ने खूब दर्द सहे और चोट खाई पूजा भट्ट की लाइफ का एक ऐसा ही किस्सा यहां हम आपको बताने जा रहे हैं।

फिल्म के सेट पर आए थे नजदीक

कहा जाता है कि जिस्म फिल्म के सेट पर पूजा और रणवीर एक दूसरे से मिले और नजदीकियां बढ़ गईं. उस वक्त पूजा शादीशुदा भी थीं लेकिन रणवीर शौरी के साथ ही वो ज्यादा समय गुजारने लगीं. दोनों मिलते औऱ ड्रिंक भी करते. एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि रणवीर उस वक्त नशे के आदी थे और एक दिन उन्होंने नशे की हालत में एक्ट्रेस को जमकर पीटा और मार-मार कर उन्हें लहूलुहान तक कर दिया था. इतना ही नहीं कहा तो ये भी जाता है कि जब ये बात पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट को पता चली तो उन्होंने रणवीर को तगड़ा सब सिखाया था.

image 1

रणवीर शौरी की नशे की आदत के चलते होती थी मारपीट

>

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने फिल्म जिस्म के दौरान पूजा भट्ट और रणवीर शौरी करीब आए थे। इसके बाद दोनो लिव इन में रहने लगे थे। उस दौरान पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट और परिवार के बाकी लोग इसके खिलाफ भी थे। लेकिन इसके बावजूद पूजा रणवीर के साथ ही रहने लगी थी।

ये भी पढ़िए: Saanp or girgit ka viral video: सांप को गिरगिट से दुश्मनी करना पड़ा मंहगा, देखे वायरल वीडियो

pooja bhatt 15.09.22 1

हालांकि वहीं कुछ दिनों बाद ही इनके आपसी रिश्ते खुद भी खराब होने लगें। बताया जाता है कि इसकी वजह थी रणवीर शौरी की नशे की आदत। रणवीर शौरी हमेशा नशे में रहते थे और इस दौरान वो अक्सर पूजा भट्ट से मारपीट करते थे। एक बार तो उन्होनें पूजा भट्ट को इतना मारा था कि वो लहूलुहान हो गई थी। ऐसे में इसके बाद दोनो का ब्रेकअप ही हो गया।

बिना तलाक के ही अलग रह रही हैं पूजा भट्ट

सालों पहले ही पूजा भट्ट ने पति मनीष मखीजा से अलग होने का फैसला ले लिया था. लोगों को लगता था कि ये तलाक ले चुके हैं लेकिन पूजा भट्ट ने खुद बताया कि उन्होंने बिना तलाक लिए ही अलग होने का फैसला लिया था और आज तक दोनों कानूनी रूप से अलग हैं लेकिन तलाकशुदा नहीं. अलग होने के बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी खुद की शर्तों पर ही जी रहे हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। बैतूल मिडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

>
RELATED ARTICLES

Most Popular