Post Office Increase Interest: पोस्ट ऑफीस ने ग्राहकों की जमा राशि पर बढ़ायी ब्याज दर अब ग्राहकों को 7.6% की दर से मिलेगा ब्याज, और जाने ,पोस्ट ऑफिस कई तरह की सेविंग स्कीम चलाता है. इसकी कई ऐसी स्कीम हैं जो काफी पॉपुलर हैं. इन योजनाओं में निवेश करने पर किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं रहता है. पोस्ट ऑफिस की सेवाओं पर पूरे भारत का वर्षों से भरोसा रहा है. सरकार द्वारा समर्थित होने के कारण इसकी बचत योजनाएं बिल्कुल जोखिम मुक्त होती हैं. लाखों लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश करना पसंद करते हैं.
Post Office Increase Interest
लंबे समय बाद केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग की कुछ योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. यदि आप निवेश करने के लिए कोई सुरक्षित विकल्प ढूंढ रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है.
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS)
तीन साल के लिए निवेश पर बढ़ा ब्याज नई दरों के अनुसार, पोस्ट ऑफिस में तीन साल के लिए जमा राशि पर अब 5.8 फीसदी का ब्याज मिलेगा. पहले ये यकह 5.5 फीसदी थी. दो वर्ष की जमा राशि पर मिलने पर ब्याज दर को 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 5.7 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) पर अब 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा
इन योजनाओं पर बढ़ाई ब्याज दरें
केंद्र सरकार ने दो और तीन साल के लिए टाइम डिपॉजिट स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, किसान विकास पत्र और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम जैसी योजनाओं पर ब्याज दर को बढ़ा दिया है. इन स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से ही प्रभावी हो गई है.
किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र (KIsan Vikas Patra), पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं ( Post Office Deposit Schemes) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Schemes) में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है. वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के लिए इन बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ाने का एलान किया है. हालांकि पीपीएफ ( PPF) सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samridhi Yojana) और एनएससी ( NSC) पर दिए जाने वाले ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है
फिक्स डिपॉजिट करने पर इतना बढ़ाया ब्याज
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट में पहले दो साल के लिए 5.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा था. अब इसमें 20 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद ब्याज दर 5.7 फीसदी हो गई है. जबकि तीन साल साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 30 बेसिस पॉइंट ब्याज को बढ़ाया गया है. इसके तहत पहले 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था. अब यह दर 5.8 फीसदी हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में इन योजनाओं की ब्याज दर में कटौती की गई थी, इसके बाद इन्हें अभी बढ़ाया गया है.
महीने की आय अधिक होने पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम की ब्याज दर में 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है. पहले इसके तहत 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था. अब इस योजना में 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
यह स्कीम किसान के लिए भी पात्र
किसान विकास पत्र स्कीम के तहत पहले 124 महीने के लिए 6.9 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता था. केंद्र सरकार ने अब इस स्कीम पर भी ब्याज दर को बढ़ा दिया है. अब इस योजना के तहत अब 123 महीने की मैच्योरिटी पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पोस्ट में ऑफिस की टाइम डिपॉजिट में पहले दो साल केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में भी ब्याज दर को 20 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है. पहले इस योजना के तहत 7.4 फीसदी ब्याज की दर से ब्याज मिलता था जो अब बढ़कर 7.6 फीसदी हो गया है.
देखिये ब्याज दर की लिस्ट
Sl.No. | Instruments | Rate of interest w.e.f 01.07.2022 to 30.09.2022 | Compounding Frequency* |
---|---|---|---|
01. | Post Office Savings Account | 4.0 | Annually |
02. | 1 Year Time Deposit | 5.5(Annual Interest R. 561 on Rs. 10000 deposit) | Quarterly |
03. | 2 Year Time Deposit | 5.7(Annual Interest R. 561 on Rs. 10000 deposit) | Quarterly |
04. | 3 Year Time Deposit | 5.8(Annual Interest Rs. 561 on Rs. 10000 deposit) | Quarterly |
05. | 5 Year Time Deposit | 6.7(Annual Interest R. 687 on Rs. 10000 deposit) | Quarterly |
06. | 5 Year Recurring Deposit Scheme | 5.8 Maturity value for Rs. 100 Dn. 5 Year = 6969.67 After extension with deposit. 6 Year = 8620.98 7 Year= 10370.17 8 Year= 12223.03 9Year= 14185.73 10Year=16264.76 | Quarterly |
07. | Senior Citizen Savings Scheme | 7.6(Quarterly interest Rs. 185 on Rs. 10000 deposit) | Quarterly and Paid |
08. | Monthly Income Account | 6.7(Monthly int. Rs. 55 on Rs. 10000 deposit) | Monthly and paid |
09. | National Savings Certificate (VIII Issue) | 6.8(Maturity Value Rs. 1389 for Rs.1000 deposit) Accrued Interest for IT purpose for Rs. 1000 Dn. 1stYear= Rs.68.00 2ndYear=Rs.72.62 3rd Year=Rs.77.56 4th Year=Rs.82.84 5th Year=Rs.88.47 | Annually |
10. | Public Provident Fund Scheme | 7.1 | Annually |
11. | Kisan Vikas Patra | 7.0 (will mature in 123 months) | Annually |
12. | Sukanya Samriddhi Account Scheme | 7.6 | Annually |