Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियापोल्ट्री फार्म के बिज़नेस के लिए मिलेंगी इतनी सब्सिडी, कम खर्चे में...

पोल्ट्री फार्म के बिज़नेस के लिए मिलेंगी इतनी सब्सिडी, कम खर्चे में होगा डबल का मुनाफा, जाने पूरी डिटेल

पोल्ट्री फार्म के बिज़नेस के लिए मिलेंगी इतनी सब्सिडी, कम खर्चे में होगा डबल का मुनाफा, जाने पूरी डिटेल,आपको बतादे एक मुर्गी अपने 72 हफ्ते के व्यावसायिक जीवनकाल में 360 अंडे देती है. ये मुर्गियां 2 से 3 साल जीती है. जब अंडे नहीं मिलते तब भी इन मुर्गियां की अच्छे कीमत मिलती हैं।

यह भी पढ़े :- सपनो का आशियाना बनाना होगा अब और भी आसान, सरिया सीमेंट के कीमतों में हुई जबरदस्त उथल पुथल, देखे ताजा नए रेट

image 145

इस बिज़नेस की बढ़ रही काफी डिमांड

जैसा की सबको पता है अंडा हाई प्रोटीन सोर्स माना जाता है। और यह पुरे विश्व में बड़ी तादात में खाया जाता है। और भारत में इसकी मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे मे आप अगर बिज़नेस का सोच रहे है तो आपके लिए मुर्गी फॉर्मिंग का आईडिया एक दम सही रहेगा। जानिए कैसे शुरू करे पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस।

यह भी पढ़े :- आसानी से केले के छिलको से हटा सकते त्वचा की सारी झुर्रिया, चाँद सा चमक उठेगा चेहरा, इन आसान टिप्स को करना होगा…

मुर्गी अपने व्यावसायिक जीवनकाल में देती है इतने अंडे

image 146

इसे शुरू करने से पहले खर्च का हिसाब-किताब समझना बहुत जरुरी है। पोल्ट्री फार्मिंग के लिए आप मुर्गियां के बजाय चूजों से शुरुआत करे। एक चूजा करीब 5 -6 रुपये तक का आता है, जिसका वजन लगभग 35 ग्राम होता है। अगले चार महीने तक चूजों की देखभाल करनी होती है. इस बीच ये 3 किलो तक दाना खा लेते हैं. और इसके बजन में काफी बृद्धि होती है। इसके बाद 16 हफ्तों के अंदर ही चूजा वयस्क होकर मुर्गी या मुर्गा बन जाता है और अंडों का उत्पादन चालू करदेती है. एक मुर्गी अपने 72 हफ्ते के व्यावसायिक जीवनकाल में 360 अंडे देती है. ये मुर्गियां 2 से 3 साल जीती हैं.

इसकी देखभाल पर करना पड़ेगा कुछ ज्यादा खर्च

आपको बता दे की मुर्गियों पर ध्यान रखना भी जरुरी है इसकी देखभाल पर भी कुछ ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. इसमें साफ-सफाई से लेकर टीकाकरण और मुर्गियों के दाने का खर्च भी शामिल होता है. एक मुर्गी अंडा देने के लिए रोजाना 110 ग्राम दाना खाती है, जो बाजार में 22-25 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिलता है. एक मुर्गी को लगभग 0.8 वर्ग फुट जगह चाहिए होती है. तो आप सोच सकते है की आपको कितनी मुर्गी से शुरू करना चाहिए और कितनी जगह की जरूरत होगी।

सरकार के तरफ से मिलेंगी इतनी सब्सिडी

सरकार भी कर रही मदद पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है. आप चाहें तो किसी बैंक से लोन लेकर या फिर पोल्ट्री के लिए कांट्रेक्ट फार्मिंग भी कर सकते हैं. इस तरह पोल्ट्री फार्म शुरू करने का खर्चा लगभग आधा हो जाता है. और सरकार आपको 35 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान करती है।

बाजार में एक अंडे की कीमत होती है इतनी

image 148

आपकी जानकारी के लिए बतादे पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों से एक अंडा तैयार करने में करीब 3.50 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की लागत आती है। इसमें मुर्गियों को दाना, उनकी देखभाल आदि शामिल है, वही बाजार में अंडे की कीमत की बात करे तो 5 से लेकर 10 रुपये तक की कीमत पर बिकता है. अंडे के दाम पूरी तरह से मुर्गी की प्रजाति पर निर्भर करते हैं. साधारण देसी मुर्गियों के अलावा कड़कनाथ का अंडा 30 रुपये प्रति पीस बिकता है.

पोल्ट्री फार्म बिज़नेस से कितना कमा सकते मुनाफा

एक अनुमान के मुताबिक 50000 की लागत के साथ पोल्ट्री फार्म शुरू करने पर आपको हर महीने में लगभग 3 लाख तक का मुनाफा हो सकता है। एक बार पोल्ट्री फार्म शुरू करने पर अगले कुछ महीने में आपको कमाई तो नहीं होगी पर जिसती मुर्गीया अंडे देना चालू करेंगे उस के अगले महीने से आप प्रति दिन लगभग 6000-10000 रुपये तक कमा सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular