The Earth: पृथ्वी न तो गोल है और न ही अण्डाकार है, जानिए पृथ्वी से जुड़े कुछ अनसुलझे अनसुने रहस्य दोस्तों वैसे तो आप सभी सौरमंडल से सम्बंधित बहुत सी बातो के बारे में पढ़ा होगा कई लोगों को अब तक यही लगता है कि पृथ्वी गोल है, कुछ लोग मानते है की यह अंडाकार हैं. साथ ही हमें किताबों में यह लिखा हुआ भी मिल जाता है कि धरती गोल है। लेकिन हम आपको बता देते है की पृथ्वी न ही गोल है और न ही अंडाकार है, बल्कि पृथ्वी अनियमित आकार की दीर्घवृत्त या जीओड (Geoid) आकार की है.
पूरी तरह से गोल नहीं है पृथ्वी

आपको जानकर हैरानी होगी की पृथ्वी पूरी तरह गोल नहीं है क्योंकि इसका कुछ भाग कहीं से उठा हुआ है, वहीं कुछ भाग कहीं पर धंसा हुआ है. मतलब उबड़ खाबड़ दिखाई देती है। वैज्ञानिक मानते हैं कि ऐसा गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से हुआ है. आपको बता दें कि पृथ्वी का भूमध्य रेखा के चारों ओर का भाग उठा हुआ है. पृथ्वी की इक्वेटोरियल त्रिज्या 3,963.34 मील है, वहीं ध्रुवीय त्रिज्या 3,949.99 मील है. इसी से पता लगया जा सकता है की पृथ्वी गोल नहीं है.
अंतरिक्ष का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है
दोस्तों आप सभी तो जानते ही है की पृथ्वी एक मात्र ऐसा गृह है जिस पर जीवन है. पृथ्वी सौर मंडल का पांचवां सबसे बड़ा ग्रह है. इसकी सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट है. धरती केवल अपनी धूरी पर ही घूमती है यह 24 घंटे में एक चक्कर पूरा कर लेती है जिसकी वजह से दिन और रात होते हैं. लेकिन इसे अपनी धूरी पर एक चक्कर पूरा करने में केवल 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकंड का समय लगता है. धरती का केवल एक ही उपग्रह है चन्द्रमा।
पृथ्वी न तो गोल है और न ही अण्डाकार है, जानिए पृथ्वी से जुड़े कुछ अनसुलझे अनसुने रहस्य
4.5 बीलियन वर्ष पुरानी है धरती

अंतरिक्ष के महान जानकार और एक्सपर्ट बताते हैं कि धरती 4.5 बीलियन वर्ष पुरानी है. अगर आपको लगता है कि ये महाद्वीप पहले भी ऐसे ही थे, तो ये बात गलत है। आज से लगभग 20 करोड़ साल पहले धरती पर सिर्फ एक ही महाद्वीप था जिसे पैंजिया नाम से जाना जाता था और इस एक महाद्वीप के चारों ओर समंदर था जिसका नाम पैंथलासा था.
यह भी पढ़े: गर्मी के सीजन में बिजली की कटौती से राहत पाने के लिए ख़रीदे, यह मिनी सोलर जनरेटर, टीवी कूलर सब चलेगा
22 अप्रैल को मनाया जाता है ‘अर्थ डे’
आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया भर के 192 देश हर साल 22 अप्रैल को दुनियाभर में ‘अर्थ डे’ यानी की पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. जिसका एकमात्र मकसद लोगों के बीच पर्यावरण को लेकर जागरूकता पैदा करना और पर्यावरण का संरक्षण करना है।