Xiaomi 13 Pro Launching Update: प्रीमियम फीचर्स के साथ लांच होगा Xiaomi 13 Pro, मिलेगा 120W का धांसू चार्जर और तगड़ा कैमरा, कीमत होगी इतनी, चाइनीज ब्रांड शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन शाओमी 13 प्रो को 26 फरवरी को भारत सहित दुनियाभर के बाजार में लॉन्च करने जा रही है।
Xiaomi 13 Pro new smartphone Launching detail
पहले की रिपोर्ट में शाओमी ने हिंट किया था कि 27 फरवरी से शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान ग्लोबल लेवल पर शाओमी 13 प्रो को अनवील कर सकती है। हालांकि अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि स्मार्टफोन को 26 फरवरी को लॉन्च करेगी। इस दिन शाओमी 13 प्रो को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और उनके फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर अकाउंट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

Xiaomi 13 Pro new smartphone was spotted on Indian BIS certification
कंपनी इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट मास्टर पीस कह रही है और लिका (Leica) के साथ मिलकर बनाया है। शाओमी 13 प्रो को हाल ही में इंडियन BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन को थाई एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था।

Xiaomi 13 Pro new smartphone price with storage and RAM
नए स्मार्टफोन को शाओमी ने चीन में 4 वैरिएंट में पेश किया था। उसी तरह भारत में भी 4 वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसके 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 59,200 रुपए हो सकती है। वहीं 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट को क्रमशः लगभग 64,000 रुपए, लगभग 68,700 रुपए, लगभग 74,600 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है।

Xiaomi 13 Pro new smartphone all specifications
- ऑल-न्यू शाओमी 13 प्रो 6.73-इंच 2K OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस HDR10+ डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स है।
- इसके रियर पेनल पर लिका इक्विप्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है।
- शाओमी 13 प्रो में क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 8 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है जो Adreno GPU के साथ चलता है। यह एंड्रॉइड 13-बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
- फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी मिलेगी है।
- कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, एनएफसी और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।