Malti Photos: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी मालती की खूबशूरती की झलक, लोगो ने किये ये कमैंट्स, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक साल पहले मां बनी है. तब से प्रियंका के फैंस उनकी बेटी मालती की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. जी हां प्रियंका चौपड़ा ने 30 जनवरी को पहली बार अपनी बेटी मालती का पूरा चेहरा दिखाया है.
प्रियंका ने दिखाई अपनी खुबशुरत बेटी की तस्वीरें (Priyanka Chopra Shared Malti Chopra beautiful photos)
30 जनवरी को प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस और उनके भाइयों को ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार’ अवॉर्ड मिला. इसमें प्रियंका अपनी बेटी मालती के साथ पहुंची थीं. अवॉर्ड लेने के दैरान निक जोनस ने पत्नी प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती मैरी को विशेष रूप से बधाई दी.

प्रियंका की बेटी मालती की पहली झलक की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है (Priyanka Chopra daughter Malti first look viral on social media)
हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार अवॉर्ड शो मालती की पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. इस दौरान मालती व्हाइट टॉप के साथ क्रीम कलर के स्वेटर और मैचिंग शॉर्ट पहने हुए नजर आई. मालती के ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं तो वहीं लोग मालती को पापा निक जोनस की कॉपी बता रहे हैं.

सरोगेसी को लेकर प्रियंका हुई थी ट्रोल (Priyanka Chopra was trolled for surrogacy)
15 जनवरी 2022 को प्रियंका और निक सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने थे. हालांकि सरोगेसी का विकल्प चुनने की वजह से लोगों ने प्रियंका चौपड़ा (Priyanka Chopra) को काफी ट्रोल भी किया. लोगों ने उन पर रेडी-मेड बच्चे को चुनने सहित कई आरोप लगाए थे. प्रियंका चौपड़ा ने ‘वोग’ के साथ इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने मेडिकल इश्यूज की वजह से सरोगेसी को चुना.
इससे पहले बर्थडे पर शेयर की थी तस्वीरें (Malti’s first photos shared on birthday)
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मालती के पहले बर्थडे पर भी कुछ फोटोज शेयर की थीं, इस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका अपनी बेटी का पूरा चेहरा दिखाएंगी. हालांकि तब ऐसा नहीं हुआ, लेकिन मालती के 1 साल होने के महज 15 दिन बाद ही प्रियंका ने अपनी बेटी का चेहरा दिखा दिया. मालती मां प्रियंका की गोद में खेलते हुए नजर आ रही है.