Pulsar का काम तमाम करेंगी Honda की धांसू बाइक, चार्मिंग लुक के साथ दमदार इंजन और दनादन फीचर्स, देखे कीमत। हौंडा कंपनी का नाम भारत में काफी उचाईयो पर है हौंडा अपनी बेस्ट दमदार इंजन वाली बाइक और एक्टिवा स्कूटर के लिए काफी जाना जाता है हाल ही में हौंडा ने अपनी दमदार बाइक Honda Livo का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है जो अब नए रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है जो की आपको दो वैरिएंट में देखने को मिल जायेगे आईये जानते है Honda Livo बाइक के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
New Honda Livo बाइक का स्पोर्टी लुक लड़कियों को बनायेंगा दीवाना
आपको बतादे New Honda Livo का नया लुक काफी ज्यादा चार्मिग होगा जहां तक लुक्स और डिजाइन की बात है, वह पुराने मॉडल जैसे ही हैं. हालांकि, कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल पर अपडेटेड ग्राफिक्स दिए हैं और इसके कलर ऑप्शन में आपको 3 कलर मिल जायेगे जिसमे एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रेस्ट मेटैलिक और ब्लैक कलर हैं।
New Honda Livo बाइक के झमाझम फीचर्स मचा देंगे तहलका
शानदार फीचर्स की बात की जाए तो New Honda Livo बाइक में आपको काफी सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल जायेगे जसिमे 18 इंच के अलॉय व्हील हैं और फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क जबकि रियर में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन है. दोनों व्हील्स पर स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक्स आते हैं जबकि हायर वेरिएंट में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. नई लिवो में ट्यूबलेस टायर लगे हैं. इसमें इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, डीसी हेडलैंप और कंबाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. उम्मीद है की यह नए हौंडा लिवो के शानदार फीचर्स आपको काफी पसदं आयेगे।
यह भी पढ़े :– Ertiga को तड़ीपार कर देंगा Mahindra Bolero का कंटाप लुक, बेहद तगड़े फीचर्स और शक्तिशाली इंजन से करेंगी एक तरफ़ा राज
New Honda Livo में दिया जायेंगा पॉवरफुल इंजन
दमदार इंजन की बात की जाए तो New Honda Livo बाइक में आपको 109सीसी क्षमता का OBD2 कम्पलायंट इंजन दिया है. यह इंजन 8.67bhp और 9.30Nm का आउटपुट देता है. इंजन में फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट (ACG) तकनीक दी गई है. इसमें मिलने वाली प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई) टेक्नोलॉजी से बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर होगी और माइलेज में भी सुधार होगा. इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
New Honda Livo के वेरिएंट अनुसार होगी ये कीमते
नए वेरिएंट की बात की जाए तो New Honda Livo दमदार बाइक में आपको दो वैरिएंट मिल जायेगे जिसमे इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपये है। ये कीमतें एक्स-शोरूम हैं।