HomeऑटोमोबाइलPulsar के वान्धे लगा देंगी TVS की डैशिंग लुक बाइक, मिलेंगे ब्रांडेड...

Pulsar के वान्धे लगा देंगी TVS की डैशिंग लुक बाइक, मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स और तगड़ा इंजन, लुक पर फ़िदा हो जायेंगी लड़कियां

TVS Fiero 125 Bike 2023 : Pulsar के वान्धे लगा देंगी TVS की डैशिंग लुक बाइक, मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स और तगड़ा इंजन, लुक पर फ़िदा हो जायेंगी लड़कियां। भारत के ऑटोसेक्टर मार्केट में कई बाइक मौजूद है. सबमे एक से बढ़कर एक फीचर भी है. रोज कोई न कोई गाड़ी लॉन्च हो रही है इसी क्रम में पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर जल्द अपनी पुरानी बाइक को नए अवतार में लॉन्च कर सकती है.

TVS Fiero 125 बाइक मार्केट में हो सकती लांच

image 450

मिली जानकारी अनुसार बतादे कंपनी Fiero 125 बाइक को भारतीय बाजार में उतार सकती है। टीवीएस ने इस बाइक के लिए पिछले कुछ समय में ट्रेडमार्क भी फाइल किया था. तभी से इस बाइक की लॉन्चिंग के कयास लगाए जा रहे थे. कंपनी इसे कई बदलाव के साथ मार्केट में पेश कर सकती है. तो आपको बताते है इसमें आपको क्या संभावित फीचर मिल सकते है और इसकी संभावित कीमत भी. आइए जानते हैं क्या कुछ होगा इस बाइक के फीचर्स और इंजन के बारे में।

यह भी पढ़े:- Bolero की लंका लगा देंगी Maruti Ertiga का कंटाप लुक, 26kmpl अच्छे माइलेज के साथ अमेजिंग फीचर्स और दमदार इंजन, देखे कीमत

TVS Fiero 125 में मिल जाएगा जोरदार इंजन

इस बाइक के इंजन की बात करें तो TVS Fiero 125 बाइक में एयर कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 125 सीसी का होगा। इसका इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बीएस6 कंप्लायंट टीवीएस फिएरो 125 पांच गियरबॉक्स के साथ आएगी

TVS Fiero 125 बाइक के एडवांस फीचर्स देख हो जायेंगे खुश

सेफ्टी के लिए TVS Fiero 125 बाइक में रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक होगा। फिलहाल फिएरो 125 के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आ पाई है और आने वाले दिनों में इसके फीचर्स से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आ सकती है।

image 451

यह भी पढ़े:- भरी बरसात में इस वेब सीरीज के हॉट सीन कर देंगे मदहोश, इंटिमेंट सीन देख छूटेंगे पसीने, बिना हैडफ़ोन के देखने की जुर्रत भी…

TVS Fiero 125 की इतनी होगी कीमत

जानकरी के मुताबिक इस बाइक की कीमत 70 हजार रुपये के आस-पास से शुरू हो सकती है. हलाकि यह राशि और जानकारी सम्भावित है इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर इसके मुकाबले की बात करे तो TVS मोटर्स की नई Fiero 125 भारत में होंडा CB शाइन, होंडा SP125, Hero ग्लैमर, स्प्लेंडर प्लस और बजाज पल्सर 125 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular