Wednesday, December 6, 2023
HomeऑटोमोबाइलPulsar की लंका लगा देंगी TVS की कंटाप बाइक, कम कीमत में...

Pulsar की लंका लगा देंगी TVS की कंटाप बाइक, कम कीमत में मिलेंगे झक्कास फीचर्स, स्पोर्टी लुक से करेंगी सबको मदहोश

TVS Raider 125 New Bike 2023 :- Pulsar की लंका लगा देंगी TVS की कंटाप बाइक, कम कीमत में मिलेंगे झक्कास फीचर्स, स्पोर्टी लुक से करेंगी सबको मदहोश, भारतीय बाज़ारो में कई कम्पनिया अपनी एक से बढ़ कर एक गाड़ी पेश कर रहे है ऐसी में हाल ही में TVS ने अपनी एक सॉलिड बाइक मार्केट में उतरी है जिसने नामी गाड़ियों के मार्केट में हाहाकार मचा दिए है। टीवीएस कंपनी की सबसे धाकड़ बाइक TVS Raider 125 नए अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में तहलका मचा रही है। TVS Raider बाइक में अपडेटेड फीचर्स के साथ शानदार लुक भी मिलता है। आइये जानते है TVS Raider 125 शानदार बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।

यह भी पढ़े :- Platina को मात देती है Hero की चमचमाती बाइक, 68kmpl माइलेज के साथ फीचर्स भी मिल रहे झक्कास, देखे कीमत

image 549

TVS Raider 125 बाइक का स्पोर्टी लुक

इस TVS Raider 125 बाइक में सस्पेंशन सेटअप में एक टेलिस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट देखने को मिलते है। स्पोर्टी रूप के लिए स्प्लिट सीटें दी हैं और ये काफी ज्यादा आरामदायक भी हैं। जिससे की आप लम्बा सफर तय कर सकते है आपको किसी भी प्रकार के कंफर्ट में कोई भी परेशानी नहीं होगी। जो पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आ जाते है। TVS Raider बाइक में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों पहियों पर 130 mm ड्रम ब्रेक के साथ ऑप्शनल 240 mm डिस्क ब्रेक अप फ्रंट देखने को मिल सकते है। TVS Raider बाइक में बेहतरीन और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े :- Punch पर क़यामत बनेंगी Maruti की धांसू गाड़ी, 40kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे लक्ज़री फीचर्स, क्यूट लुक की हर कोई करेंगा तारीफ

TVS Raider 125 बाइक के टकाटक फीचर्स की जानकारी

image 550

नई TVS Raider 125 अगर बाइक में फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं, इसमें टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही टीवीएस रेडर 125 बाइक में दो राइडिंग मोड इको और पावर भी हैं। इसके साथ ही टीवीएस राइडर बाइक में कम बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, वॉयस कंट्रोल, दूरी दी गई है। टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसे लाजवाब फीचर्स को देखने को मिलते है।

TVS Raider 125 बाइक का स्ट्रांग & दमदार इंजन

आपको बता दें नई TVS Raider 125 में पावरफुल इंजन दिया गया है। इस बाइक में एक रोबोट-स्टाइल हेडलैंप, तेज एक्सटेंशन वाला एक मूर्तिकला ईंधन टैंक और एक चिकना टेल सेक्शन है। टीवीएस रेडर 125 बाइक में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वॉल्व इंजन है। यह इंजन 7,500 RPM पर 11.2 BHP की पावर और 6,000 RPM पर 11.2 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। TVS Raider बाइक में इस इंजन को 5 -स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट के साथ देखने को मिलता है।

image 551

TVS Raider 125 बाइक की कीमत और कलर विकल्प के बारे में

TVS Raider 125 की कीमत की अगर हम बात करे तो यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 85,973 रुपये, फ्रंट डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 93,489 रुपये और SmartXonnect मॉडल की कीमत 99,990 रुपये है. सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली है।अगर कलर ऑप्शन की बात करे तो आपको इस बाइक में कलर ऑप्शन मिल जायेगे जिसमे विकेड ब्लैक और फेयरी येलो कलर

RELATED ARTICLES

Most Popular