Thursday, December 7, 2023
HomeऑटोमोबाइलPulsar को धूल चटा देंगी TVS की कंटाप लुक बाइक, 67kmpl माइलेज...

Pulsar को धूल चटा देंगी TVS की कंटाप लुक बाइक, 67kmpl माइलेज के साथ फीचर्स भी मिलेंगे दनादन, लुक करेंगा दिलो पर राज

TVS Raider 125cc New Bike 2023 : Pulsar को धूल चटा देंगी TVS की कंटाप लुक बाइक, 67kmpl माइलेज के साथ फीचर्स भी मिलेंगे दनादन, लुक करेंगा दिलो पर राज, मार्केट में अगर हम 125cc सेगमेंट की बात करे तो हाल ही में TVS Motors ने देश के टू व्हीलर बाजार में अपनी नई बाइक TVS Raider 125 को उतारा है। इस बाइक में कंपनी ने स्मार्ट कनेक्ट के साथ ही कई अन्य आधुनिक फीचर्स को भी इनस्टॉल किया। TVS Raider स्पोर्टी लुक के साथ शानदार माइलेज भी देती है। इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गयी है। जिससे कि लोग इसके लुक और फीचर्स को देख धड़ल्ले से इसे खरीद रहे है। चलिए जानते है TVS Raider 125 बाइक के फीचर्स और इंजन के बारे में।

यह भी पढ़े :- DSLR का ऐटिटूड कम कर देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा क्वालिटी और लुक देख हर कोई खीचेंगा धड़ाधड़ फोटू

image 266

TVS Raider 125 बाइक में फीचर्स भी होंगे दनदनाते

TVS Raider 125 बाइक के फीचर्स की अगर बात की जाये तो टीवीएस राइडर बाइक में आपको काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। बता दें कि TFT स्क्रीन, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन तथा कॉल अलर्ट जैसी सुविधाएं भी दी हुई हैं। आपको इस बाइक में दो राइडिंग में इको और पावर मोड्स दिए जाते हैं। इसके अलावा इसमें लो बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, डिस्टेंस टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, वॉयस कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी इस बाइक में आपको मिलती हैं।

यह भी पढ़े :- iPhone का गुमान तोड़ देंगा OnePlus का धांसू स्मार्टफोन, लाजवाब फोटू क्वालिटी से लड़कियों को करेंगा मदहोश

TVS Raider 125 बाइक में इंजन भी होगा तगड़ा

image 267

TVS Raider 125 बाइक के पॉवरफुल इंजन की अगर बात की जाये तो TVS Raider 125 बाइक में आपको एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित थ्री वाल्व वाला इंजन मिलता है। इस सिंगल सिलेंडर वाले 124.8cc के इंजन की क्षमता 7,500RPM पर 11.2bhp की अधिकतम पावर और 6,000RPM पर 11.2NM का पीक टॉर्क बनाने की है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जायेंगा।

TVS Raider 125 बाइक में जबरदस्त माइलेज

TVS Raider 125 में माइलेज और मोड्स की बात की जाये तो New TVS Raider 125 में कंपनी ने दो राइडिंग मोड्स दिए हैं। इसमें आपको पहला ईको मोड मिलता है तो दूसरा पावर मोड मिलता है। इस बाइक की रफ्तार 99 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं कंपनी की माने तो यह 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखता है। इस बाइक में आपको 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जायेंगा।

TVS Raider 125 बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम

TVS Raider 125 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दी गई हैं। अगर हम इस बाइक के वजन की बात करे तो इसका वजन 123 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। यह ट्यूबलेस टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है।

image 268

TVS Raider 125 के कलर विकल्प और कीमत के बारे में

TVS Raider 125 की कीमत की बात करे तो इसके सिंगल सीट की कीमत 93,719 रुपये है। स्प्लिट सीट वैरिएंट और टॉप-स्पेक SX वैरिएंट की बिक्री अभी भी जारी है। इनकी कीमत क्रमशः 94,719 रुपये और 1,00,820 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसमें आपको फेयरी येलो, ब्लेजिंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विकेड ब्लैक और रेड कलर देखने को मिलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular