New Honda SP 160 Bike 2023 : Pulsar को खुली चुनौती देंगी Honda की नई SP160 स्पोर्टी लुक बाइक, अमेजिंग फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज, लुक देख हर कोई करेंगा तारीफ। काफी समय से मार्केट में Honda अपना 160cc में बाइक लांच करने की सोच रही थी ऐसे में हाल ही में HONDA ने 160cc में SP 160 लांच कर दी है। जो हाल ही में कुछ दिन पहले हुई है। इसका लुक काफो ज्यादा स्पोर्टी होने के साथ में परफॉरमेंस भी होगा।
New Honda SP 160 Bike Sporty Look
New Honda SP 160 के लुक की बात करे तो इसका लुक काफी ज्यादा Shine SP125 से मिलता जुलता है लेकिन काफी हैवी होने की वजह से इसका लुक काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है। इसमें नए टाइप का फ्रंट दिया गया है जो Sporty लुक जैसा नजर आ रहा है।
यह भी पढे :- iPhone को अकड़ना भुला देंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, लुक और कैमरा क्वालिटी देख हर कोई बोलेगा ‘एक फोटू तो बनती है’
Honda SP 160 Bike Advance Features Details
Honda SP 160 बाइक में फीचर्स की बात करे तो इस शानदार बाइक में एडवांस डिजिटल मीटर दिया गया है, जिसमें क्लॉक, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्यूल गेज और माइलेज से संबंधित अन्य जानकारी, जैसे औसत माइलेज, ईंधन की खपत और औसत स्पीड राइड से जुड़ीं काफी सारी जानकारियां मिल जाती हैं। इसमें एबीएस के साथ पेटल डिस्क ब्रेक्स बाइक पर बेहतर कंट्रोल भी देखने को मिलेगा।
Honda SP 160 Bike Powerfull ENgine Details
हौंडा बाइक के इंजन की बात की जाये तो Honda SP 160 में एक नया 162.7 CC सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 14.8 बीएचपी की पावर और 13.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन का डिजाइन भी नया है, और इसमें एक बेहतर एयर-फ़्लो सिस्टम है जो अधिक पावर और टॉर्क प्रदान करता है। इंजन को भी हल्का बनाया गया है, जिससे बेहतर माइलेज मिलता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगा।
New Honda SP 160 Bike Super Mileage
Honda SP 160 का माइलेज की बात करे तो कंपनी का दावा है कि ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 45 kmpl है, लेकिन वास्तविक दुनिया में यह 40-42 kmpl के आसपास है। इस सीरीज में माइलेज काफी ज्यादा मायने रखता है।
Honda SP 160 Bike Color Option
कलर ऑप्शन की अगर बात की जाये तो Honda SP 160 में आप मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे में बाइक चुन सकते हैं।
यह भी पढे :- रतन टाटा की छुटकी Tata Nano चटा देंगी Maruti को मिटटी, किलर लुक के साथ 300KM की रेंज और तगड़े फीचर्स
New Honda SP 160 Price
HONDA SP 160 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है: सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क। New Honda SP 160 की कीमत की बात करे तो भारत में 1,36,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। यह इसके सिंगल डिस्क वैरिएंट की कीमत है। इसके ट्विन डिस्क वैरिएंट की कीमत 1,41,900 रुपये रखी गई है।