Wednesday, November 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलPunch की डिमांड कम कर देंगी Maruti की कंटाप लुक गाडी, 40kmpl...

Punch की डिमांड कम कर देंगी Maruti की कंटाप लुक गाडी, 40kmpl अच्छे माइलेज के साथ फीचर्स भी एक दम रापचिक, देखे कीमत

New Maruti Suzuki Swift 2023 : Punch की डिमांड कम कर देंगी Maruti की कंटाप लुक गाडी, 40kmpl अच्छे माइलेज के साथ फीचर्स भी एक दम रापचिक, देखे कीमत देश की सबसे बड़ी वनह निर्माता कंपनी मारुती सुज़की की हैचबैक कारों के मामले में Maruti Swift हमेशा से ही सबसे आगे रही है और कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में Maruti Swift का नाम सबसे प्रमुखता से लिया जाता है. लंबे समय से ये हैचबैक कार भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है। अब खबर आ रही है की मारुती इसे नए रूप में ला रही है. आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इसे जापान में ऑटो शो के दौरान दिखाया है, भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। जानकारी के मुताबिक इसमें इंजन से लेकर फीचर्स तक कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। चलिए जानते है इस Maruti Swift के specification और इंजन के बारे में।

यह भी पढ़े :- 5G की दुनिया में Vivo फेकेंगा अपना तुरुप का इक्का, लुक की दीवानी होगी हसीनाएं, 200MP फोटू क्वालिटी के आगे DSLR भी टेकेंगा घुटने

image 137

New Maruti Suzuki Swift Sporty Look

Maruti Suzuki Swift में लुक के बारे में बताया जाये तो मिली जानकारी के मुताबिक इसमें फ्रंट में नई ग्रिल, नए एलईडी एलिमेंट के साथ स्लीकर हेडलैंप, फॉक्स एयर वेंट, ट्वीक्ड बम्पर, ब्लैक-आउट पिलर, प्रॉमिनेंट व्हील आर्च और रूफ माउंटेड स्पॉइलर मिलेंगा कुल मिलाकर इसका लुक और डिजाइन शानदार देखने को मिल सकता है। ये कार पहले से और भी ज्यादा मसक्यूलर और स्पोर्टी होगी. इसके अलावा पिछले दरवाजे पर दिया जाने वाला डोर माउंटेड हैंडल भी हटाया जा सकता है, इसके जगह पर कंपनी पारंपरिक डोर हैंडल का प्रयोग भी किया जायेंगा।

यह भी पढ़े :- Oppo का काम तमाम कर देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग फोटू क्वालिटी और रापचिक लुक देख हसीनाएं होगी दीवानी

New Maruti Suzuki Swift Standard Features Details

image 138

Maruti Suzuki Swift में बात करे अगर इसके फीचर्स की तो इसमें बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पूरी तरह से नए इंटीरियर की उम्मीद की जा रही है. जो कि अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस होगी. इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले इत्यादि जैसे फीचर्स इस कार को और भी बेहतर बनाने में मदद करेंगे। मारुती के इस नई कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी वॉयस कंट्रोल, ओवर-द-एयर अपडेट, स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, एडीएएस, 6 एयरबैग जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

New Maruti Suzuki Swift Strong Hybrid ENgine & Mileage

Maruti Suzuki Swift के इंजन की की बात करे तो रिपोर्ट के मुताबिक इसमें हाइब्रिड इंजन देखने को मिल सकता है, नई सुजुकी स्विफ्ट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का नया पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है। इसमें हाइब्रिड तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा। इस इंजन का फायदा माइलेज के रूप में देखने को मिल सकता है जानकारी के मुताबिक इसका माइलेज 35 से 40 Kmpl तक देखने को मिल सकता है।

image 139

New Maruti Suzuki Swift Expected Price

Maruti Suzuki Swift कार के कीमत की बात की जाये तो नई कार के कीमत का देखे तो फ़िलहाल इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से लेकर 9.03 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तक आती है कंपनी इसकी कीमत में कुछ बढोतरी कर सकती है. अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है तो हम इसकी पुस्टि भी नहीं करते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular