Wednesday, December 6, 2023
HomeऑटोमोबाइलPunch की हवा टाइट कर रही Maruti की लक्ज़री कार, चार्मिंग लुक...

Punch की हवा टाइट कर रही Maruti की लक्ज़री कार, चार्मिंग लुक और धड़ाधड़ फीचर्स के साथ कीमत भी बस इतनी सी

Punch की हवा टाइट कर रही Maruti की लक्ज़री कार, चार्मिंग लुक और धड़ाधड़ फीचर्स के साथ कीमत भी बस इतनी सी, मार्केट में इन दिनों SUV का क्रेज बढ़ते जा रहा है. जिसके चलते साधारण कारो की बिक्री में बेहद कमी आ रही है. लेकिन Maruti की यह गाड़ी आज भी लोगो फेवरेट बनी हुई है। क्युकी यह कार देखने में किसी SUV से कम नहीं है। जी हा हम बात कर रहे है. Maruti की सस्ती सुन्दर कार Maruti Suzuki Baleno. चलिए जानते है Maruti Suzuki Baleno कार के फीचर्स और कीमत के बारे में,

यह भी पढ़े :- DSLR का सत्यानाश कर देंगा Nokia का धांसू स्मार्टफोन, 144MP फोटू क्वालिटी और लुक देख लड़कियों का ललचायेंगा दिल

image 822

Maruti Suzuki Baleno कार का लक्ज़री लुक

Maruti Suzuki Baleno कार के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो Maruti Suzuki Baleno डिज़ाइन काफी हद तक SUV जैसा किया है. क्योकि इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस भी बाकि कार्स के मुकाबले ज्यादा है। यह कार पेट्रोल और CNG में दोनों ही वैरिएंट में आती है।

यह भी पढ़े :- Innova की हेकड़ी निकाल देंगा Maruti Ertiga का लक्ज़री लुक, 26KM बढ़िया माइलेज के साथ फीचर्स भी दनदनाते, देखे कीमत

Maruti Suzuki Baleno कार का दमदार इंजन और बेहतर माइलेज

image 823

Maruti Suzuki Baleno कार में दिए जाने वाले इंजन की बात की जाये तो आपको इसमें 1197cc का धांसू इंजन देखने को मिलता है। जो कि 88.50BHP की मैक्सिमम पावर और 113NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। माइलेज की बात करे तो Maruti Suzuki Baleno कार पेट्रोल वैरिएंट में 22.35kmpl और CNG वैरिएंट में लगभग 30.61km/kg माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Suzuki Baleno कार के स्टैण्डर्ड फीचर्स

Maruti Suzuki Baleno के स्टैण्डर्ड फीचर्स की बात करे तो Maruti Suzuki Baleno कार में आपको कनेक्टिविटी, 360° कैमरा, 9-inch फुल टचस्क्रीन का इन्फोटेक सिस्टम, Apple carplay और Android Auto, ऑटो हैडलैम्प्स, फ़ास्ट चार्जिंग रियर USB पोर्ट (A&C type), 6 एयरबैग्स, Cruise control जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स शामिल किये गए है।

image 825

Maruti Suzuki Baleno कार की कीमत और कलर ऑप्शन

Maruti Baleno की क़ीमत की बात करे तो Maruti Suzuki Baleno कार की शुरुवाती कीमत Rs. 6.61 लाख से शुरू होकर Rs. 9.88 लाख रूपये तक जाती है। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाते है जो क्रमशः नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑप्यूलेन्ट रेड, ग्रैंड्यूर ग्रे, आर्कटिक वाइट, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर को शामिल किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular