Punch की हेकड़ी निकाल देगा XUV100 का चार्मिंग लुक, स्टैण्डर्ड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन ऑटोसेक्टर में मचायेगा गर्दा महिंद्रा अपनी दमदार कारो के लिए जानी जाती है. नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक टेस्टिंग म्यूल को देखा गया. हालांकि इसके नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह एक नई माइक्रो एसयूवी होगी. कंपनी इसे KUV100 मिनी SUV के रिप्लेसमेंट के रूप में ला सकती है, जिसे अप्रैल 2023 में बंद कर दिया गया था. कुछ अफवाहों के मुताबिक इस नई छोटी एसयूवी का नाम महिंद्रा XUV100 हो सकता है. आइये जानते है इसके बारे में.
Mahindra XUV100 का किलिंग लुक
नई माइक्रो एसयूवी का प्रोटोटाइप अपने शुरुआती टेस्टिंग स्टेज में है, क्योंकि में डमी हेडलैंप और टेललैंप हैं. इस मॉडल के कुछ डिज़ाइन बिट्स कंपनी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट से मिलते जुलते हो सकते हैं, पिछले साल यूके में एक इवेंट में प्रदर्शित किया गया था. प्रोटोटाइप में ब्रेक लाइट के साथ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर के साथ एक बड़ा रियर बम्पर, टेलगेट की चौड़ाई में मोटी क्लैडिंग और पीछे की विंडशील्ड पर “E20 फ्यूल” मॉनीकर है.
Mahindra XUV100 का पॉवरफुल इंजन
अभी इस एसयूवी के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इस नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जबकि इसके हाई ट्रिम्स में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ लैस किया जा सकता है.
Mahindra XUV100 की अनुमानित कीमत
अभी तक प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि महिंद्रा कंपनी के द्वारा इस कार की कीमतों को लेकर कोई आधिकारिक पुस्टि नहीं कि है. लेकिन जल्दी इस कार को लेकर सभी जानकारियों की ऑफिशियल की घोषणा कर दी जाएगी।
Punch की हेकड़ी निकाल देगा XUV100 का चार्मिंग लुक, स्टैण्डर्ड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन ऑटोसेक्टर में मचायेगा गर्दा
यह भी पढ़े- Creta और Seltos के लिये आफत बनेगा Tata Nexon का Facelift मॉडल, खतरनाक लुक करेगा लोगो के दिलो पर राज
इन गाड़ियों के लिए आफत बनेगी Mahindra XUV100 कार
इस नई सब को महिंद्रा अपने प्रोडक्ट लाइनअप में XUV300 के नीचे रखेगी, इसका मुकाबला टाटा पंच, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और जल्द आने वाली हुंडई एक्सटर से होगा. पंच फिलहाल सेगमेंट लीडर है और फ्रोंक्स को भी मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.