Wednesday, December 6, 2023
HomeऑटोमोबाइलPunch को छोड़ Maruti की इस धांसू कार के दीवाने हुए लोग,...

Punch को छोड़ Maruti की इस धांसू कार के दीवाने हुए लोग, लक्ज़री लुक के साथ 30KM माइलेज और फीचर्स भी दनदनाते, कीमत भी बहुत कम

Punch को छोड़ Maruti की इस धांसू कार के दीवाने हुए लोग, लक्ज़री लुक के साथ 30km माइलेज और फीचर्स भी दनदनाते, कीमत भी बहुत कम , मार्केट में इन दिनों SUV का क्रेज बढ़ते जा रहा है। जिसके चलते साधारण कारो की बिक्री में बेहद कमी आ रही है। लेकिन Maruti की यह गाड़ी आज भी लोगो फेवरेट बानी हुई है। क्युकी यह कार देखने में की SUV से कम नहीं है। जी हा हम बात कर रहे है. Maruti की सस्ती सुन्दर कार बलेनो की. तो आईये जानते है Maruti Suzuki Baleno कार के फीचर्स और कीमत के बारे में।

यह भी पढ़े :- OnePlus का काम तमाम कर देंगा Samsung का शानदार 5G स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी और 6000mAh की बैटरी से सबको करेंगा घायल

image 486

Maruti Suzuki Baleno कार का लक्ज़री लुक

Maruti के इस सस्ती कार के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसका डिज़ाइन काफी हद तक SUV जैसा किया है. क्योकि इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस भी बाकि कार्स के मुकाबले ज्यादा है। यह कार पेट्रोल और CNG में दोनों ही वैरिएंट में आती है। इसके नए मॉडल में और भी बड़ी फ्रंट ग्रिल और सामने की तरफ हनीकॉम्ब्ड पैंटेंज ग्रिल सिल्वर स्ट्रिप के साथ वार्पराउंड हेडलाइट्स को लगाया गया है। इसके प्रोजेक्टर यूनिट नए थ्री-एलिमेंट LED DRL सिग्नेचर के साथ आएगी। इसमें नए C-शेप्ड LED टेल लाइट्स, नया रियर बंपर, ब्रेक रेड लाइट की पोजीशन को चेंज, टेलगेट शेप, रियर ग्लास हाउट और स्पॉयलर लुक दिया गया है।

यह भी पढ़े :- DSLR को धोबी पछाड़ देंगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, 200MP फोटू क्वालिटी और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से हसीनाओ को बनायेंगा दीवाना

Maruti Suzuki Baleno कार का पॉवरफुल इंजन

image 487

Maruti Suzuki Baleno में पॉवरफुल इंजन की बात की जाये तो Maruti Suzuki Baleno में 1197cc का धांसू इंजन देखने को मिलता है। जो कि 88.50BHP की मैक्सिमम पावर और 113NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। माइलेज की बात करे तो यह कार पेट्रोल वैरिएंट में 22.35kmpl और CNG वैरिएंट में लगभग 30.61km/kg माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Suzuki Baleno कार के जबरदस्त फीचर्स

Maruti Baleno के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कनेक्टिविटी, 360° कैमरा, 9-inch फुल टचस्क्रीन का इन्फोटेक सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो, ऑटो हैडलैम्प्स, फ़ास्ट चार्जिंग रियर USB पोर्ट (A&C type), 6 एयरबैग्स, Cruise control,  वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग से कंट्रोल, फ्रंट ग्लास पर ही डिजिटल मीटर, बेहतरीन म्यूजिक के लिए ARKAMYS के सराउंड सिस्टम जैसे जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया गया है।

image 488

Maruti Suzuki Baleno कार की कीमत और कलर विकल्प के बारे में

Maruti Suzuki Baleno की क़ीमत की बात करे तो मारुती सुजुकी बलेनो की शुरुवाती कीमत Rs. 6.61 लाख से शुरू होकर Rs. 9.88 लाख रूपये तक जाती है। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाते है जो क्रमशः नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑप्यूलेन्ट रेड, ग्रैंड्यूर ग्रे, आर्कटिक वाइट, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular