Wednesday, December 6, 2023
Homeखेती-किसानीरबर की खेती से कर सकते है बम्पर कमाई, मार्केट में बिकता...

रबर की खेती से कर सकते है बम्पर कमाई, मार्केट में बिकता है इतना महंगा, ऐसे करे खेती

रबर की खेती से कर सकते है बम्पर कमाई, मार्केट में बिकता है इतना महंगा, ऐसे करे खेती, आज के समय में महंगाई बहुत बढ़ गयी है ऐसे में आपके पास कोई भी नौकरी नहीं है और कोई बिज़नेस चालू करने के लिए भी अधिक पूंजी नहीं है तो आज हम आपके लिए ऐसा बिज़नेस आइडिया लेकर आये है जिससे की आप काम निवेश में ही अच्छी कमाई कर सकते है इस बिज़नेस की शुरुवात में आपको थोड़ी मेहनत करना होगा उसके बाद आपको तगड़ी कमाई होगी यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको जमीन की आवश्यकता होंगी जिसमे आपको रबड़ के पेड़ लगाने होंगे रबड़ की खेती कर आप अच्छी कमाई कर सकते है तो आइये जानते है कैसे करे रबड़ की खेती और कितना होगा मुनाफा।

यह भी पढ़े :- iPhone जैसे लुक में हसीनाओं को दीवाना बना रहा Realme का शानदार फ़ोन, 108MP कैमरा और दमदार बैटरी, कीमत भी बस इतनी सी

image 933

एक बार रबड़ का पेड़ लगाओ 40 वर्षों तक मुनाफा कमाओ

अगर आप एक बार रबड़ का पेड़ लगाते है तो इससे आप 40 वर्षो तक मोटी कमाई कर सकते है रबड़ की खेती कर किसान तगड़ी कमाई कर सकते है भारत रबड़ उत्पादन के मामले में वर्ल्ड में चौथे नंबर पर है। रबड़ का सबसे ज्यादा उत्पादन केरल राज्य में होता है। आप भी रबड़ खेती करके आप बम्पर कमाई कर सकते है

भारत से कई देशो में रबड़ को निर्यात किया जाता है

मिली हुयी जानकारी के अनुसार पिछले साल लगभग 12 हजार मीट्रिक टन से भी अधिक नेचुरल रबड़ भारत से निर्यात किया गया था। देश से ब्राजील, अमेरिका, चीन, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, स्वीडन, पाकिस्तान, मलेशिया, बेल्जियम और तुर्की आदि कई देशों में रबड़ का निर्यात किया जाता है। दरअसल रबड़ का इस्तेमाल टायर, इंजन की सील, इलेक्ट्रिक उपकरण और इलास्टिक बैंड आदि कई सामान बनाने में किया जाता है। इस कारण रबड़ की बहुत अधिक डिमांड है।

यह भी पढ़े :- इस दिवाली सिम्पल साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगे ये ब्लाउज डिज़ाइन, देखे ट्रेंडिंग डिज़ाइन

image 932

रबड़ की उन्नत किस्मो के बारे में

रबड़ की खेती करने के लिए उन्नत किस्मे तजीर 1, पीबी 86, बीडी 5, बीडी 10, पीआर 17, जीटी 1, आर आर आई आई 105, आर आर आई एम 600, पीबी 59 आदि है।

रबड़ की खेती के लिए खेत की तैयारी कैसे करे

आपको बतादे रबड़ के पौधो को लगाने के लिए जून से जुलाई के बीच समय सबसे उचित होता है। रबड़ के पौधे लगाने के लिए खेत के गड्ढ़ों को तैयार करने से पहले कल्टीवेटर की मदद से गहरी जुताई कर लें। इसके बाद मिट्टी को अच्छी तरीके से भुरभुरी कर लें। उसके बाद पाटा लगाकर खेत को समतल बना लें।पाटा लगाने से खेत समतल हो जाता है।

रबड़ के पौधे लगाने का आसान तरीका

image 934

रबड़ के पौधे लगाने के लिए खेत में एक गड्डे से दूसरे गड्डे के बीच की दुरी लगभग 3 मीटर की होनी चाहिए । गड्डे एक फीट चौड़े और एक फीट गहरे रखें। सभी गड्डों को एक लाइन में तैयार करें। पौधों को लगाने के समय मिट्टी के अनुसार जैविक खाद एवं रासायनिक उर्वरक जैसे पोटाश, नाइट्रोजन और फॉस्फोरस का उचित मात्रा में प्रयोग करें। रबड़ के पौधों की रोपाई के तुरंत बाद सिंचाई अवश्य करना चाहिए । रबड़ के पेड़ को अधिक पानी की आवश्यकता होती है। नमी कम होने पर पौधों को बार-बार पानी देते रहें।रबड़ के पेड़ो को पानी की कमी न होने दे

जानिए उपज और रबड़ की कीमत

रबड़ का पेड़ जब 5 वर्ष का हो जाता है उसके बाद उत्पादन देना शुरु कर देता है। एक एकड़ खेत में रबड़ के 150 पौधे लगाए जा सकते हैं। आपको बता दें, एक पेड़ से एक साल में 2.75 किलो तक रबर का उत्पादन प्राप्त होता है। बाजार में इन रबड़ की कीमत 150 रुपए से 200 प्रति किलोग्राम तक होती है। साथ ही इन पेड़ों से प्राप्त लकड़ी का इस्तेमाल रबड़वुड फर्नीचर बनाने में भी होता है। लकड़ी बेचकर भी आप बम्पर कमाई कर सकते है

RELATED ARTICLES

Most Popular