Mahindra Scorpio New Variant Delivery Starts: रेसिंग घोड़ा Mahindra Scorpio की डिलीवरी हुई शुरू, नए फीचर्स ने जीता लोगो का दिल इस मामूली सी कीमत में दनादन हो रही बिक्री, Mahindra ने इस साल जून में अपनी नई एसयूवी Scorpio-N को भारत में लॉन्च किया था. इस SUV को भारतीय कस्टमर्स ने भारी पसंद किया और इसकी अब तक रिकॉर्ड डिमांड देखी गई है.
Also Read – भर भर कर माइलेज देगी Maruti की 7 सीटर EECO, फीचर्स में मस्त और माइलेज में जबरदस्त, कीमत भी ज्यादा नहीं
Mahindra Scorpio New Variant Delivery Starts
महिंद्रा स्कार्पियो के लोअर वैरिएंट की अब डिलीवरी शुरू हो गयी है और महिंद्रा के इस वैरिएंट को काफी पसंद भी किया जा रहा है The deliveries of the lower variant of Mahindra Scorpio have now started and this variant of Mahindra is also being liked a lot.
इसके टॉप-स्पेक Z8 L वेरिएंट की डिलीवरी सितंबर में शुरू हुई और अब कंपनी ने इसके लोवर वेरिएंट की भी डिलीवरी शुरू कर दी है. Mahindra Scorpio-N Z4 (बेस वेरिएंट से दूसरा) की ग्राहक डिलीवरी हाल ही में भारत में शुरू हुई है.
रेसिंग घोड़ा Mahindra Scorpio की डिलीवरी हुई शुरू, नए फीचर्स ने जीता लोगो का दिल इस मामूली सी कीमत में दनादन हो रही बिक्री

Mahindra Scorpio New Variant Showroom Price And Features
कंपनी ने इस वैरिएंट की कीमत बहुत ही कम रखी है और इसके फीचर्स की बात करे तो यह पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव हो गए है The company has kept the price of this variant very low and when it comes to its features, it has become more attractive than before.
Mahindra Scorpio-N के Z4 वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये है. फीचर्स की बात करें तो Z4 वैरिएंट में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके साथ ही इसमें हैलोजन हेडलैंप, 17-इंच स्टील व्हील, सेकंड-रो AC और ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल AT वैरिएंट के साथ मिलता है.
रेसिंग घोड़ा Mahindra Scorpio की डिलीवरी हुई शुरू, नए फीचर्स ने जीता लोगो का दिल इस मामूली सी कीमत में दनादन हो रही बिक्री

Mahindra Scorpio New Variant Engine
महिंद्रा Scorpio के इंजन की बात करे तो कंपनी ने इस वैरिएंट को और पावरफुल कर दिया है Talking about the engine of Mahindra Scorpio, the company has made this variant more powerful.
Mahindra Scorpio-N में 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर है जो 197 bhp और 380 Nm जनरेट करता है. इसमें 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है जो 173 bhp और 400 Nm तक पैदा करता है, जो कि वेरिएंट पर निर्भर करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में महिंद्रा के 4 XPLOR 4WD सिस्टम के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT शामिल है.
रेसिंग घोड़ा Mahindra Scorpio की डिलीवरी हुई शुरू, नए फीचर्स ने जीता लोगो का दिल इस मामूली सी कीमत में दनादन हो रही बिक्री

Mahindra Scorpio New Variant Waiting Period
महिंद्रा ने हाल ही में घोषणा की थी कि 1 नवंबर, 2022 तक, उनके पास अपनी एसयूवी रेंज के लिए 2.60 लाख ओपन बुकिंग हैं, जो अभी तक ग्राहकों को डिलीवर की जानी हैं. इसमें नई स्कॉर्पियो रेंज के लिए 1.30 लाख बुकिंग शामिल थी. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की वेटिंग पीरियड वर्तमान में लोकेशन और वैरिएंट के आधार पर चार महीने से लेकर दो साल तक है.